– सादगी, ईमानदारी और मिलनसारिता के प्रतीक थे सर्वेश शर्मा: सत्यपाल चौधरी
मोदीनगर। वरिष्ठ पत्रकार सर्वेश शर्मा के निधन पर भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी ने गहरा दुख व्यक्त किया है। मोदीनगर क्षेत्र मे बहुजन साइकिल यात्रा के दौरान गांव मछरी, भड़जन, पलौता आदि गावों मे सर्वेश शर्मा को श्रद्धांजली दी गई। पार्टी प्रवक्ता सत्यपाल चौधरी ने दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शान्ति की कामना की और परिवार को ये दुख झेलने को प्रकृति से प्रार्थना की। चौधरी ने कहा कि सर्वेश शर्मा खाटी पत्रकार थे, निच्छल और निष्कपट थे। दूसरों की मदद के लिये वे हमेशा आगे रहते थे। वरिष्ठ साथियों से उनका प्रोटोकोल भरा सम्बंध काबिले तारिफ था। उनके असमय जाने से ना केवल पत्रकारिता बल्कि समाज के दूसरे हिस्से का भी नुक्सान हुआ है। चौधरी ने सर्वेश शर्मा से अपने गहरे आत्मीय संबंधों का जिक्र करते हुए कहा कि समाज में रचा बचा और अपनों के लिये सब कुछ न्योछावर करने वाला विरला व्यकित्तव थे सर्वेश। उनके बहुत संस्मरण हैं जो ता जिंगदी याद रहेंगे। मोदीनगर में सामाजिक, राजनीतिक आन्दोलनों में वे पत्रकार के बजाय खुद पैरोकार बन जाते थे। मजदूर व किसान आन्दोलन में पूर्व प्रधानमंत्री वी पी सिंह और पूर्व प्रधानमंत्री देवगौड़ा को हमारे आन्दोलन में शामिल होने पर सर्वेश ने जबरदस्ती हम से कहकर अपने आवास पर चाय पार्टी और नाश्ता रखवाया। पिताजी और मम्मी के पूरे संस्कार उनमे भरे थे। विरोधियों को मुंह पर जवाब देना भी उनका खलता नहीं था। मित्रता की असीम मिसाल हमें छोड़कर चली गई। उस महान आत्मा और मित्रता की बे मिसाल प्रतिमूर्ती को नमन। सर्वेश शर्मा को श्रद्धांजली देते वक्त देवेन्द्र, सोनू, पवन जाटव, सुरेन्द्र गौतम, रविन्द्र रावत, राजकुमार, दीपांशु, रविन्द्र राठौर आदि लोग मौजूद थे।