गाजियाबाद। मुरादनगर ब्लॉक पर प्रमुखी के लिए भाजपा ने राजीव त्यागी पर दांव खेला है। राजीव त्यागी के सामने बसपा से निष्कासित किए गए केडी त्यागी निर्दलीय के रूप में चुनाव मैदान में कूद गए हैं। दोपहर तीन बजे तक नामांकन प्रक्रिया होगी। कल नामांकन वापसी का दिन है और दस जुलाई को मतदान और उसी दिन परिणाम सामने आ जाएंगे। सबसे बड़ी बात यह है कि लोनी, रजापुर व भोजपुर ब्लॉक को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों का ध्यान इतना नहीं है जितना कि मुरादनगर ब्लॉक पर है। अब देखना यह है कि इस सीट पर कौन बाजी मारता है। रजापुर ब्लॉक पर राहुल डैनी की पत्नी मीनू चौधरी को मैदान में उतारा है। राहुल चौधरी पिछले दिनों भाजपा में शामिल हुए थे। सूत्रों का कहना है कि मीनू चौधरी को भाजपा ने प्रत्याशी कर विपक्षी दलों को करारा झटका दिया है। बताया जाता है कि मीनू चौधरी के पक्ष में बड़ी संख्या में बीडीसी सदस्य हैं। वैसे उनके सामने कौन पर्चा भरता है यह तो दोपहर तीने बजे तक पता लगेगा लेकिन मीनू चौधरी के चुनाव में आ जाने से चुनाव रौचक हो गया है। लोनी ब्लॉक प्रमुखी के लिए भाजपा ने वंदना नागर को मैदान में उतारा है। लोनी ब्लॉक के प्रमुखी के चुनाव को लेकर यहां बड़ा द्वंद चल रहा है। यहां एक पूर्व विधायक पर बीडीसी सदस्य को धमकाने के आरोप लगे हैं। ऐसे में इस सीट पर भी सबकी नजर बनी हुई है जबकि भोजपुर ब्लॉक से भाजपा ने विधायक मंजू शिवाच के खेमे की सूचेता सिंह को मैदान में उतारा है।