गाजियाबाद। नेहरु वर्ल्ड स्कूल ने कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी प्रैस के साथ मिलकर फैस्टिवलऑफ़ एक्सप्रेशन-आईकैन का सफल आयोजन किया। जिसका विषय था आप अपने समाज व देश के लिए क्या कर सकते हैं। दुनियाभर के प्रतिभागियों को अपने विचारों की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने के लिए कहा गया। जिसके लिए 30 अप्रैल से 25 मई तक का समय नियत किया गया था।
बच्चों की बेहतर समझ के लिए नेहरु वर्ल्ड स्कूल ने अपने कार्यक्रम टॉकिंग डायरीज के माध्यम से विषय व लक्ष्य को स्पष्ट किया। 13 से 15 आयु वर्ग के बच्चों ने अपने समाज व देश की ज्वलंत समस्याओं व उनके समाधान के विषय में बात की, सोशल मीडिया पर अपलोड करके अन्य को भी उस दिशा में सौंपने को प्रेरित किया। स्कूल को देश-विदेश से कुल 371 प्रविष्टियां प्राप्त हुईं।
विभिन्न स्तरों पर मूल्यांकन के बाद श्रेष्ठ 33 वीडियो को चुना गया और उन्हें पूर्व घोषित पुरस्कारों जैसे लैपटॉप, किंडल्स, स्मार्ट फोन, स्मार्ट स्पीकर्स व हैडफोन्स दिए गए।
नेहरु वर्ल्ड स्कूल के निदेशक डा. अरुणाभ सिंह ने इस विषय में अपना व्यक्तव्य देते हुए कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य किशोर विद्यार्थियों को समाज व देश में व्याप्त समस्याओं के विषय में सोचने और जानने का अवसर प्रदान करना व जागरुकता फैलाना था। उनमें ये आत्म विश्वास जगाना कि प्रत्येक नागरिक समाज व देश के लिए महत्वपूर्ण योगदान दे सकता है। स्कूल की हैड टीचर सुश्री सुसनहोम्स के अनुसार इस प्रकार के आयोजन किशोर विद्यार्थियों को समस्याओं का बेहतर समाधान करना सिखाते है। उनके अन्दर गहन विचार कौशल को भी उत्पन्न करते है।