शहर

एकेटीयू-ओडीपी सेल की संयुक्त ऑनलाइन प्रतियोगिता में काइट के प्रोफसर को मिला पहला पुरस्कार

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश शासन के ओडीओपी सेल एवं एकेटीयू के संयुक्त तत्वाधान में उद्यमिता को बढ़ावा देने के उद्धेश्य से ऑनलाइन प्रतियोगिता हैक्थोन का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के तौर पर माइक्रो एंड स्माल मीडियम इंटरप्राइजेज के मुख्य सचिव नवनीत सहगल उपस्थित रहे।

इस अवसर पर डॉक्टर अब्दुल कलाम टैक्नीकल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर विनय पाठक भी मौजूद रहे। प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय से सम्बंधित संस्थाओं के 14 प्रतिभागियों ने हिस्सा लेकर अपने उद्यमिता को बढ़ावा देने हेतु अपने-अपने विचार प्रस्तुत किये।

इन 14 प्रतिभागियों में काईट ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स के सहायक प्रोफेसर सचिन राठौर ने इकाइयों में उत्पादन क्षमता को बढ़ाने, कार्य करने वाले आर्टिजंस के लिए एक बेहतर माहौल और सुविधाओं को बढ़ाने के उद्देश्य से अपने विचार प्रस्तुत किये। उनके बेहतरीन और अनूठे विचारों के लिए हैक्थोन प्रतियोगिता में उन्हें प्रथम पुरस्कार से समान्नित किया गया। साथ ही काईट के द्वितीय वर्ष के दो अन्य छात्रों दीपांशु एवं दिव्यांश को भी समान्नित किया गया।

प्रोफेसर सचिन राठौर ने बताया कि उन्होंने केआईइटी डिजाइन क्लब में चिकनकारी समस्यों को दूर करने के हेतु सॉफ्टवेयर पर डिजाइन तैयार किये। जिनमे मुख्यत: दो समस्याएं निकलकर आई जिनमें इंडस्ट्री का वर्क प्लेस सही से डिजाइन नहीं था, कपड़ों की छपाई अभी सांचों और हाथों के द्वारा हो रही थी। पहली समस्या में उनकी टीम ने एक वर्कस्टेशन डिजाइन तैयार किया जोकि चिकनकारी उद्योग के कर्मचारिओं के लिए पूर्ण रूप से आरामदायक और सुरक्षित था।

दूसरी समस्या के समाधान के लिए द्वितीय वर्ष के छात्र दिव्यांश ने बताया कि उनके द्वारा एक ऐसी छपाई मशीन का डिजाइन तैयार किया गया है जिसे इलेक्ट्रिक पावर और हाथों के द्वारा भी चलाया जा सकता है, साथ ही इसकी सहायता से उद्योग की उत्पादन छमता और कपड़ों की क्वालिटी दोनों में बढ़ोत्तरी होगी। इस अवसर पर केआईटी ग्रुप ऑफ इंस्टीटूटूशन्स, गाजियाबाद, दिल्ली -एनसीआर के निदेशक कर्नल अमीक गर्ग एवं संस्थान के संयुक्त निदेशक डॉ. मनोज गोयल ने इस उपलब्धि के लिए दोनों छात्रों एवं शिक्षक सचिन राठौर को उनके प्रयासों और उपलब्धियों के लिए बधाई और शुभकामनाएं दीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button