
- कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए तैयारियां की तेज
गाजियाबाद। संभावित कोविड-19 की तीसरी लहर को देखते हुए पर्याप्त मात्रा में आॅक्सीजन की लगातार आपूर्ति सुनिश्चित कराए जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह द्वारा कलेक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार में अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक में उन्होंने जनपद के सरकारी चिकित्सालयों में स्थापित होने वाले आॅक्सीजन प्लांट की प्रगति की समीक्षा की। मुख्य चिकित्साअधिकारी डॉक्टर एनके गुप्ता ने डीएम को अवगत कराया कि संयुक्त जिलाचिकित्सालय संजय नगर एवं ईएसआईसी अस्पताल साहिबाबाद में समस्त व्यवस्थाएं पूर्ण हो चुकी हैं एवं प्लांट स्थापित किया जा चुका है साथ ही दोनों चिकित्सालय में आॅक्सीजन प्लांट शीघ्र प्रारंभ हो जाएंगे। समीक्षा में जिलाधिकारी ने पाया कि सीएचसी मुरादनगर में स्थापित होने वाले आॅक्सीजन प्लांट के पाइपिंग का कार्य चल रहा है एवं सिविल वर्क का कार्य अभी रह गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोनी के संबंध में अवगत कराया गया कि टाटा स्टील साहिबाबाद द्वारा 333 एलपीएम का आॅक्सीजन प्लांट लगाए जाने पर अपनी सहमति दे दी गई है। चिकित्सालय में फाउंडेशन तथा आॅक्सीजन पाइप लाइन का कार्य भी उक्त इकाई द्वारा किया जाएगा। बैठक में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोदीनगर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डासना तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भोजपुर के संबंध में यह अवगत कराया गया कि उक्त दोनों चिकित्सालय में क्रमश: हमदर्द लैबोरेट्रीज तथा डाबर इंडिया लिमिटेड द्वारा पाइप लाइन का कार्य प्रारंभ करा दिया गया है। फाउंडेशन का कार्य भी उक्त इकाइयों द्वारा किया जाएगा। जिला महिला चिकित्सालय के संबंध में अवगत कराया गया कि एनयूपीपीएल कानपुर द्वारा पाइप लाइन तथा प्लांट की व्यवस्था की जा रही है। फाउंडेशन से संबंधित कार्य संयुक्त आयुक्त उद्योग द्वारा सीएसआर फंड के अंतर्गत कराया जाएगा। जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए कि फाउंडेशन का कार्य तत्काल प्रारंभ कराया जाए। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी कार्य प्रत्येक दशा में 15 जुलाई 2021 तक पूर्ण कर लिए जाएं। समीक्षा बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, संयुक्त जिला चिकित्सालय तथा एमएमजी हॉस्पिटल के चिकित्सा अधीक्षक, जिला महिला चिकित्सालय की चिकित्सा अधीक्षक, संयुक्त आयुक्त उद्योग सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।