मनोरंजनलेटेस्टस्लाइडर

Balika Vadhu2: दर्शकों के दिलों पर 8 साल राज करने के बाद, एक बार फिर लौट रहा है शो, बालिका वधू 2

नई दिल्ली। कलर्स टीवी का सबसे चर्चित शो बालिका बधु (Balika Vadhu) को दर्शकों का खूब प्यार मिला। 8 साल दर्शकों के दिलों पर राज करने के बाद अब एक बार फिर यह शो वापस लौट रहा है। वहीं पिछले लंबे समय से शो के दूसरे सीजन को लेकर चर्चा चल रही थी। ऐसे में अब शो के मेकर्स ने बालिका वधू 2 का प्रोमो रिलीज कर फैंस के एक्साइटमेंट को दोगुना बढ़ा दिया है। ‘बाल विवाह’ जैसे अहम अहम सामाजिक मुद्दे पर आधारित टीवी शो ‘बालिका वधू’ को काफी पंसद किया गया था। इस शो ने लंबे तक दर्शकों का न सिर्फ मनोरंजन किया बल्कि समाज में कई सारे पॉजिटिव मैसेज भी दिए। वहीं एक बार फिर से ‘बालिका वधू’ अपने सीजन 2 के साथ टीवी पर धमाकेदार वापसी कर रहा है। ‘बालिका वधू 2’ टीजर रिलीज कर दिया गया है जिसमें आपको नन्ही आनंदी की झलक मोह लेगी।

2016 में खत्म हुए ‘बालिक वधू’ के नए सीजन का टीजर कलर्स चैनल के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है। सामने आए टीजर में नन्ही सी आनंदी तीन पहियों वाली गाड़ी को चलाते हुए एंट्री करती है। वहीं तभी एक औरत कहती है कि कितनी सुंदर बच्ची है, इसके लिए तो नन्हा सा राजकुमार ढूंढना पड़ेगा। इसके बाद बैकग्राउंड में शो की थीम को बताने वाली आवाज सुनाई देती है, जिसमें कहा जाता है कि बाल विवाद जो प्रथा आज भी समाज में जीवित…अब जिसको मिटाने के लिए जन्म लिया है एक नई आनंदी ने।

टीजर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया, ‘बाल विवाह वो कुप्रथा है जो आज भी समाज में जीवित है! इसके मिटाने को लिए जन्म​ लिया है एक नई आनंदी, एक नई बालिका वधू ने। टीजर के सामने आते ही फैंस में एक बार फिर से ‘बालिका वधू’ का नया सीजन देखने को लेकर काफी उत्सुकता बढ़ गई है। अब देखना ये है कि क्या सीजन 2 भी पहले सीजन की तरह दर्शकों के दिल में अपनी छाप छोड़ पाएगा।
बता दें कि पहले सीजन में श्रेया पाटिल, अविका गौर, प्रत्युषा बनर्जी, ​रिद्धि नायक शुक्ला, सिद्धार्थ शुक्ला, अनूप सोनी, के​तकी दवे, श्रेया पाटिल आदि अहम रोल में नजर आए थे।
जानकारी दे दें कि इस बार लीड रोल में ‘आपकी नजरों ने समझा’ फेम एक्ट्रेस श्रेया पटेल (Shreya Patel) और ‘बालवीर’ फेम वंश सयानी (Vansh Sayani) में नजर आएंगे। हालांकि अभी तक मेकर्स ने शो शुरु होने की अनाउंसमेंट नहीं की है लेकिन खबरें हैं कि अगस्त से शो आनएयर हो जाएगा। वहीं बाल विवाह पर आधारित इस शो के पहले सीजन ने 8 साल तक टीवी पर दो हजार से ज्यादा एपिसोड पूरे करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था। शो में आनंदी और जग्या की मासूमियत को दर्शकों ने खूब प्यार दिया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button