शहर

टीकाकरण को लेकर युवाओं में खासा उत्साह, एक जुलाई से स्लॉट बुकिंग कराने की दिक्कत भी हो जाएगी दूर: सीएमओ

  • गाजियाबाद जिले में सात निजी समेत 104 केन्द्रों पर चल रहा टीकाकरण
    गाजियाबाद।
    कोविडरोधी टीकाकरण ने अब जनपद में गति पकड़ ली है। एक जुलाई से स्लॉट बुकिंग की दिक्कत भी दूर हो जाएगी, साथ ही टीकाकरण की रफ्तार को भी पंख लगने जा रहे हैं। हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने रफ्तार बढ़ाकर शुक्रवार को टीकाकरण के अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। बता दें कि 21 जून को एक दिन में सबसे ज्यादा टीके लगाने का जो रिकॉर्ड बनाया था, वह 24 जून को ही टूट गया और 25 जून को हुए टीकाकरण का आंकड़ा उससे भी कहीं आगे पहुंच गया। 21 जून को जहां एक दिन में सबसे ज्यादा 28634 टीके लगाए गए थे, लेकिन 24 जून को ही 29696 टीके लगाकर स्वास्थ्य विभाग ने यह रिकॉर्ड तोड़ दिया था, वहीं शुक्रवार (25 जून) को एक ही दिन में 29763 टीके लगाकर नया रिकॉर्ड खड़ा कर दिया। शुक्रवार को लगाए गए सबसे ज्यादा टीकों में 26992 पहली और 2771 दूसरी खुराक शामिल हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. एनके गुप्ता ने बताया टीकाकरण को लेकर युवाओं में खासा उत्साह है। एक जुलाई से टीकाकरण की रफ्तार और बढ़ जाएगी। उन्होंने बताया जनपद में अब तक करीब दस लाख टीके लगाए जा चुके हैं।
    सीएमओ डा.एनके गुप्ता ने जनपद वासियों से अपील की है कि 18 वर्ष से अधिक आयु वाले सभी लोग टीकाकरण अवश्य कराएं। टीकाकरण को लेकर किसी भ्रम में न पड़ें। कोविडरोधी टीका पूरी तरह सुरक्षित और कोविड से बचाव के लिए सुरक्षा चक्र प्रदान करता है। उन्होंने बताया 21 जून से छह क्लस्टरों में चल रहे पायलट प्रोजेक्ट ने जनपद में टीकाकरण की रफ्तार बढ़ा दी है। 21 जून को जिले में कुल 28634 टीके लगाए गए थे। इनमें 27336 पहली और 1298 दूसरी खुराक शामिल थीं। 22 जून को कुल टीकाकरण 27325 रहा, जिसमें 26195 पहली और 1130 दूसरी खुराक लाभार्थियों को दी गईं। जबकि 24 जून को स्वास्थ्य विभाग ने 29696 टीके लगाकर 21 जून को बनाया अपना रिकॉर्ड तोड़ दिया। 25 जून को टीकाकरण के आंकड़े ने एक बार फिर छलांग लगाई। स्वास्थ्य विभाग ने 104 स्थानों पर चल रहे टीकाकरण की बदौलत एक ही दिन में 29763 टीके लगाकर नया रिकॉर्ड कायम कर दिया। इनमें 26992 टीके पहली खुराक वाले और 2771 टीके दूसरी खुराक वाले शामिल थे। लगातार बढ़ रहे टीकाकरण ने एक जुलाई से टीकाकरण को पंख लगने का रास्ता साफ कर दिया है।
    सीएमओ का कहना है कि टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी है। घर से निकलें तो अच्छे से मॉस्क लगाकर ही निकलें। भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से परहेज करें और यदि जाना ही पड़े तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। याद रहे कि सरकार की ओर से बताई जा रही दो गज की दूरी तभी सुरक्षित है जब आपने और सामने वाले व्यक्ति दोनों से अच्छे से मॉस्क लगा रखा हो।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button