- सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग ने रोजगार सृजन के क्षेत्र में अच्छा कार्य किया
- आॅनलाइन स्वरोजगार संगम कार्यक्रम के तहत 31 हजार 542 एमएसएमई इकाइयों को दिया 2505.58 करोड़ का ऋण
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश के सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग (एमएसएमई) ने रोजगार सृजन के क्षेत्र में अच्छा कार्य किया है। एमएसएमई विभाग ने कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में रिलीफ मिलते ही एमएसएमई इकाइयों के लिए आॅनलाइन ऋण मेले के आयोजन का सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि राज्य स्तर पर आयोजित ऋण मेले की तर्ज पर ही एक महीने के अन्दर सभी 75 जनपदों में भी ऋण मेले का आयोजन किया जाए, इन आयोजनों से प्रभारी मंत्री, स्थानीय सांसद, विधायक आदि को भी जोड़ा जाना चाहिए। अपने सरकारी आवास पर आयोजित आॅनलाइन स्वरोजगार संगम कार्यक्रम के अवसर पर उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के प्रथम चरण में भी एमएसएमई विभाग द्वारा बैंकों के साथ समन्वय करके एमएसएमई इकाइयों को सुदृढ़ करने के लिए बड़ी मात्रा में ऋण वितरण कराया था, जिससे बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर सृजित हुए। सबसे बड़ी आबादी का प्रदेश होेने के बावजूद राज्य में बेरोजगारी की दर सबसे कम है। राज्य सरकार ने 4 लाख से अधिक युवाआें को राजकीय सेवाओं में नियोजित किया है। एमएसएमई के माध्यम से 1.5 करोड़ रोजगार सृजित किये गये। साथ ही अन्य उपायों के माध्यम से स्वरोजगार के अवसरों को बढ़ावा दिया गया।
प्रदेश में युवाओं में असीम क्षमता
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि प्रदेश के युवाओं में असीम क्षमता है। इन्हें प्लेटफॉर्म सुलभ कराए जाने की आवश्यकता है। एमएसएमई विभाग द्वारा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम इकाइयों को उपलब्ध करायी गयी सुविधाओं के अच्छे परिणाम प्राप्त हुए हैं। राज्य के युवा एवं यहां वापस आए श्रमिक व कारीगर अब अपनी उद्यमिता से प्रदेश को लाभ पहुंचा रहे हैं। उत्तर प्रदेश आत्मनिर्भर भारत के अभियान को सफलतापूर्वक आगे बढ़ा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि महामारी में संसाधन कम पड़ जाते हैं। कोरोना महामारी के सामने दुनिया की बड़ी-बड़ी ताकतें पस्त हो गयीं, किन्तु प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश ने मजबूती से कोरोना महामारी के विरुद्ध लड़ाई लड़ी तथा दुनिया के तमाम देशों से ज्यादा सुरक्षित स्थिति में रहा।
विश्वकर्मा सम्मान योजना के तहत लाभार्थियों को दीं उन्नत टूल किट
मुख्यमंत्री ने जहां 31 हजार 542 एमएसएमई इकाइयों को 2505.58 करोड़ रुपये का ऋण वितरण वहीं विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अन्तर्गत पांच लाभार्थियों को नि:शुल्क उन्नत टूल किट भी प्रदान की। ओडीओपी सामान्य सुविधा प्रोत्साहन योजनान्तर्गत नौ जनपदों भदोही, मुरादाबाद, गाजियाबाद, मिर्जापुर, मैनपुरी, मऊ, आगरा, बिजनौर तथा मुजफ्फरनगर में 73.54 करोड़ रुपये की परियोजना लागत से निर्मित होने वाले सामान्य सुविधा केन्द्र (सीएफसी) का शिलान्यास एवं ओडीओपी सीएफसी योजना के पोर्टल का शुभारम्भ भी किया गया।
लाभार्थियों से किया संवादा
मुख्यमंत्री योगी ने कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत जनपद गोरखपुर के लाभार्थी शमसुद्दीन, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना की जनपद वाराणसी की लाभार्थी मंदाकिनी प्रकाश, जनपद ललितपुर के लाभार्भी आकाश जैन, जनपद मथुरा के लाभार्थी सुश्री अनुष्का, एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण योजना के जनपद प्रयागराज के लाभार्थी स्वास्तिक गुप्ता तथा जनपद कानपुर देहात के लाभार्थी ज्ञान सिंह कुशवाहा से भी संवाद किया।