- ग्रामीण क्षेत्रों में पायलट प्रोजेक्ट के तहत गांवों में किया जाए वैक्सीनेशन किया जाए
- स्वच्छता, सैनिटाइजेशन तथा फॉगिंग की कार्यवाही प्रभावी ढंग से जारी रखी जाए
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्रेस, टेस्ट एंड ट्रीट की नीति के अनुरूप कोविड-19 से बचाव और उपचार की व्यवस्थाओं को प्रभावी ढंग से जारी रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को निरन्तर जागरूक किये जाने पर बल दिया। उन्होंने कहा है कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य तेजी से संचालित किया जाए। अपने सरकारी आवास पर आहूत एक उच्चस्तरीय बैठक में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि कोविड वैक्सीनेशन अभियान तेजी के साथ संचालित किया जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में विकास खंड को आधार बनाकर पायलट प्रोजेक्ट के तहत गांवों में वैक्सीनेशन का कार्य किया जाए। एक जुलाई से प्रतिदिन 10 से 12 लाख कोविड वैक्सीन लगाने के लक्ष्य की पूर्ति के लिए सभी व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित की जाएं। जून माह के लिए प्रदेश ने एक करोड़ वैक्सीनेशन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। अब तक 89 लाख से अधिक डोज एडमिनिस्टर किये जा चुके हैं। प्रदेश में कार्यशील, निर्माणाधीन एवं स्वीकृत कुल आॅक्सीजन संयंत्रों की संख्या 533 है। इनमें से कार्यशील आॅक्सीजन संयंत्रों की संख्या अब बढ़कर 110 हो गई है। सीएम योगी ने कहा कि पुलिस द्वारा व्यापक पेट्रोलिंग करते हुए यह सुनिश्चित किया जाए कि कहीं पर भी भीड़ एकत्र न होने पाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वच्छता, सैनिटाइजेशन तथा फॉगिंग की कार्यवाही प्रभावी ढंग से जारी रखी जाए।