गाजियाबाद। कोरोना संक्रमण के चलते गाजियाबाद कचहरी में भी कामकाज बंद चल रहा था। अप्रैल के अंतिम सप्ताह से ही कचहरी में कोविड के केस मिलने के कारण कामकाज प्रभावित हो गया था। तीस अप्रैल से तो कचहरी में अधिवक्ता ही नहीं आ रहे थे। उच्च न्यायालय के आदेश पर मंगलवार से कामकाज शुरू हो गया। गाजियाबाद बार एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष हरप्रीत सिंह जग्गी ने बताया कि काफी समय से कचहरी में कामकाज नहीं था। मंगलवार को कचहरी खुली तो वादकारी भी आए। उन्होंने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग के साथ विभिन्न अदालतों में वाद दायर किए गए। दावेदारी और सिविल के मामले में भी दायर किए गए। उन्होंने बताया कि कचहरी परिसर में लोगों को कोविड गाइडलाइन का अनुपालन करना चाहिए क्योंकि कोरोना अभी गया नहीं है।