लेटेस्टशहर

डा.श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि को मनाया गया बलिदान दिवस के रूप में

  • भाजपा कार्यकर्ताओं ने सभी मंडलों में किया पौधारोपण
    गाजियाबाद।
    डा.श्यामाप्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि को भाजपा कार्यकर्ताओं ने बलिदान दिवस के रूप में मनाया। शहर मंडल के सभी बूथों पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पौधारोपण किया। कार्यकर्ताओं ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन भी किया। भारतीय जनता पार्टी महानगर इकाई ने बुलंदशहर इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा वह एक एक महान शिक्षाविद और चिन्तक होने के साथ-साथ भारतीय जनसंघ के संस्थापक भी थे। उन्हें आज भी एक प्रखर राष्ट्रवादी और कट्टर देशभक्त के रूप में याद किया जाता है। डॉ. मुखर्जी सच्चे अर्थों में मानवता के उपासक और सिद्धांतों के पक्के इंसान थे। उन्होंने संसद में दिए अपने भाषण में उन्होंने पुरजोर शब्दों में कहा था कि राष्ट्रीय एकता के धरातल पर ही सुनहरे भविष्य की नींव रखी जा सकती है। भारतीय इतिहास में उनकी छवि एक कर्मठ और जुझारू व्यक्तित्व वाले ऐसे इंसान की है जो अपनी मृत्यु के इतने वर्षों बाद भी अनेक भारतवासियों के आदर्श और पथप्रदर्शक हैं। इस अवसर पर एक पौधा लगाकर वृक्षारोपण कार्यक्रम का भी शुभारंभ किया गया। इस मौके पर पप्पू पहलवान, गोपाल अग्रवाल, सुशील गौतम, गुंजन शर्मा, प्रशांत चौधरी, कुलदीप त्यागी, उदिता त्यागी, रोहित पंडित, सिमल शर्मा, दयानंद बंसल, गिरीश त्यागी, महिम गुप्ता, दीपक राघव उपस्थित रहे। इसके अलावा नंदग्राम मंडल के सेक्टर एक में सेक्टर प्रभारी प्रदीप चौधरी के मार्गदर्शन में सेक्टर एक में पौधारोपण कार्यक्रम किया गया। श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। सेक्टर प्रभारी प्रदीप चौधरी ने कहा कि डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने कठिन परिस्थितियों में उन्होंने जनसंघ की स्थापना की। इस अवसर पर सेक्टर एक के संयोजक विजय उपाध्याय, महानगर मंत्री तारा जोशी, महानगर महामंत्री किसान मोर्चा पंकज भारद्वाज, पार्षद पति टिशू त्यागी, पूर्व मंडल महामंत्री प्रवीण त्यागी, मंडल उपाध्यक्ष संदीप त्यागी, मंडल उपाध्यक्ष छिद्दा पाल, मंडल उपाध्यक्ष राजपाल राघव, वार्ड 49 के अध्यक्ष गजेंद्र त्यागी आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button