- महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने जनप्रतिनिधियों के साथ वरिष्ठ कार्यकर्ताओं सौंपे स्वास्थ्य केन्द्र व टीकाकरण केन्द्र
गाजियाबाद। वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर टीकाकरण अभियान चल रहा है। इस अभियान के निर्बाध संचालन के लिए भारतीय जनता पार्टी ने महानगर के 48 ऐसे केंद्रों को गोद लेने का काम किया है जिसके अंतर्गत स्वास्थ्य केंद्र को गोद लेने वाले जनप्रतिनिधि अथवा कार्यकर्ताओं द्वारा इन स्वास्थ्य केंद्रों पर मूलभूत आवश्यकताओं एवं जनता की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए व्यवस्थाओं को सुचारु कराने का काम करेंगे। भाजपा के महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने बताया कि इन स्वास्थ्य केंद्रों के सुचारू रूप से संचालन एवं देखरेख की चिंता करने के लिए भाजपा के सांसद, विधायक, विधान परिषद सदस्य, नगर निगम पार्षद एवं प्रमुख कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने बताया कि सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने आदर्श नगर खोड़ा कॉलोनी, राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल ने इंडस्ट्रियल एरिया बुलंदशहर रोड कनिनगर, महापौर आशा शर्मा ने संजय नगर स्थित जागृति विहार, राज्य मंत्री अतुल गर्ग ने शांति नगर विजयनगर, बहरामपुर तथा प्रताप विहार समेत तीन स्वास्थ्य केंद्रों को, विधायक अजीत पाल त्यागी ने मुरादनगर, विधायक दिनेश गोयल ने गांव भोवापुर, बलदेव राज शर्मा ने गोविंदपुरम, प्रशांत चौधरी ने दौलतपुरा, मानसिंह गोस्वामी ने डिफेंस कॉलोनी साहिबाबाद, मयंक गोयल ने सेवानगर, महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने राजबाग साहिबाबाद, पार्षद अभिषेक चौधरी ने कोट गांव, खोड़ा की नगर पालिका चेयरमैन रीना भाटी ने नेहरू गार्डन खोड़ा कॉलोनी, पूर्व जिला अध्यक्ष केशव त्यागी ने गांव काकड़ा, पूर्व पार्षद सुरेंद्र त्यागी ने नंदग्राम, पूर्व महापौर आशु वर्मा ने गांव नंगला, पूर्व जिलाध्यक्ष अरविंद भारतीय ने दुहाई, रिजवान खान ने शहीदनगर, डॉ. उदिता त्यागी ने गांव बम्हेटा, पप्पू पहलवान ने शालीमार गार्डन, महानगर महामंत्री गोपाल अग्रवाल ने न्यू आर्य नगर मुरादनगर, चमन चौहान ने गांव खोड़ा, हातम सिंह नागर ने अंबेडकर नगर, ललित जायसवाल ने गांव ग्यासपुर, वरदान सेवा संस्थान के संचालक विजय कुमार ने गांव सुराना, वीरेंद्र कुमार ने गांव कड़कड़ मॉडल, पार्षद कपिल त्यागी ने गांव मकनपुर, पार्षद मीनल रानी ने बहरामपुर, पार्षद यशपाल पहलवान ने दिलशाद गार्डन, विनोद कसाना ने भोपुरा, हरवीर सिंह ने पंचशील कॉलोनी, महेंद्र चौधरी ने वसुंधरा, पार्षद मनोज गोयल ने वैशाली, अभिनव जैन ने कनावनी, अर्चना सिंह ने महिंद्रा एंक्लेव, सुरेंद्र नागर ने विजयनगर, प्रदीप चौहान ने गौशाला रोड, मीना भंडारी ने खोड़ा कॉलोनी, साक्षी नारंग ने न्यू हिंडन विहार कॉलोनी, आनंद गुप्ता ने शहीदनगर तथा पार्षद विजेंद्र चौहान ने गांव करहेड़ा को गोद लिया है। विधायक सुनील शर्मा ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सरस्वती विहार कॉलोनी को गोद लिया है।
संगठन के फैसले का स्वागत करता हूं: अतुल गर्ग
नगर विधायक एवं प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने भारतीय जनता पार्टी संगठन द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में टीकाकरण अभियान को तेजी लाने के लिए गोद लेने के निर्णय का स्वागत किया है। एक बयान जारी कर उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं द्वारा गोद लिए गए जिस भी केंद्र पर सरकारी सहायता की आवश्यकता पड़ेगी उस पर तत्काल मदद की जाएगी।