लेटेस्टशहर

नफरत फैलाकर लोकतंत्र को कमजोर करने का किया जा रहा है प्रयास: वीरेन्द्र यादव

गाजियाबाद। समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव वीरेन्द्र यादव एडवोकेट ने कई जगह कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित कार्यक्रमों को सम्बोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा है कि आज लोकतंत्र को झूठ बोलकर, नफरत फैलाकर कमजोर करने में कुछ ताकतें लगी हुई है, हमें महात्मा गांधी, डा. अम्बेडकर, डा. लोहिया के विचारों को जन-जन तक पहुंचाना तथा अन्तिम छोर पर खड़े हुए व्यक्तियों को अन्याय, शोषण, अपमानजनक जीवन से मुक्त कराने के लिए पूरी ताकत से काम करना है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव विचार और विकास पुरुष हैं। वे चौधरी चरण सिंह, पं. जनेश्वर मिश्र द्वारा बताये राजनैतिक, सामाजिक मूल्यों को स्थापित करने किए वचनवद्ध हैं। आज देश का हर वर्ग राजनैतिक, सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक, शिक्षा तथा स्वास्थ्य की दÞृष्टि से ठगा महसूस कर रहा है। वातावरण को जन भावनाओं के प्रतिकूल बनाने में तथा निजी लाभ के लिए काम किया जा रहा है, हमें सचेत रहकर राजनीतिक मूल्यों तथा लोकतंत्र की रक्षा करनी है, अमेरिका के प्रसिद्ध राजनैतिक विचारक टॉमस मान ने कहा है कि सिर्फ फासिस्ट ही नहीं, झूठ फैलाने वाले और लोगों की भावनाओं का निजी हित में इस्तेमाल करने वाले भी लोकतंत्र के दुश्मन हैं, उनका मानना था कि लोकतंत्र मानव जीवन को बेहतर बनाने की व्यवस्था है, हमें समाजवादी पार्टी तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के सन्देश को फैलाना है, तभी हम उत्तर प्रदेश और देश को मजबूत बना सकेंगें तथा जन अधिकारों की रक्षा कर सकेंगे। सर्वांगीण विकास जनता का भी होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता हाजी याकूब ने की। कार्यक्रम में माजिद ठाकरान, फौजुद्दीन, वकील चौधरी, शारुख, तराबुद्दीन, सचिन पांचाल, आसू चौधरी, वाजिद चौधरी, बब्लू, चौधरी साबिर, मोमिन चौधरी, वसीम बावर्ची, महबूब, सलीम चौधरी, कल्लू चौधरी, आमिर खान, अनवर सिद्दीकी, फिरोज चौधरी आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button