- शून्य से 17 वर्ष तक के 10 हजार बच्चों के लिए मिली दवा
- पहले चरण में सात हजार बच्चों को किट बांटने की तैयारी
गाजियाबाद। कोविड- 19 से बच्चों के बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हो गया है। शासन से जिले में शून्य से 17 वर्ष तक के बच्चों के लिए दवा पहुंची हैं। छोटे बच्चों के लिए सीरप और बड़े बच्चों के लिए गोलियां हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. एनके गुप्ता ने बताया पहली खेप में 10,000 बच्चों के लिए दवा मिली हैं। यह दवा शून्य से 17 वर्ष तक के उन बच्चों के लिए हैं जिनमें कोविड-19 से मिलते-जुलते लक्षण होंगे। आशा, एएनएम और मोहल्ला निगरानी समिति के जरिए दवा का वितरण पूरे जनपद में 27 जून से किया जाएगा। पहले चरण में 7,000 मेडिसिन किट वितरित करने की तैयारी है। सीएमओ ने बताया कोविड-19 का संक्रमण तो काफी कम हुआ है लेकिन बच्चों पर खतरा बना हुआ है। वैसे भी संक्रामक रोगों के लिए यह समय बड़ा अनुकूल होता है, ऐसे में कोई जोखिम नहीं लिया जा सकता। शासन से जिले को शून्य से 17 वर्ष तक के बच्चों के लिए दवा भेजी गई हैं। यह दवा सीरप और गोलियों की शक्ल में है। पहले भी शासन के निर्देश पर कोविड-19 के लक्षण वालों को मेडिसिन किट वितरित कराई गई थी। ग्रामीण क्षेत्रों में मेडिसिन किट का वितरण काफी कारगर भी साबित हुआ। इस बार बच्चों के लिए नई पैकिंग की दवा आई हैं जो बच्चों के हिसाब से हैं।
शून्य से 17 वर्ष तक के बच्चों के लिए दवा को चार श्रेणियों में बांटा गया है। पहली श्रेणी में शून्य से एक वर्ष तक के बच्चे, दूसरी श्रेणी में दो से पांच वर्ष तक के बच्चे, तीसरी श्रेणी में छह से 12 वर्ष तक के बच्चे और चौथी श्रेणी में 13 से 17 वर्ष तक के बच्चे शामिल किए गए हैं। पांच वर्ष तक के बच्चों के लिए दवा सीरप के रूप में दी जाएगी, जबकि बड़े बच्चों को गोलियां दी जाएंगी। स्वास्थ्य विभाग फिलहाल मेडिसिन किट तैयार करने में लगा है। 27 जून से मेडिसिन किट का वितरण शुरू किया जाएगा।