राज्यस्लाइडर

यूपी के मुख्य सचिव आरके तिवारी ने अपने आवास पर किया सपत्नीक योगाभ्यास

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने योग दिवस के अवसर पर अपने आवास पर सपत्नीक योगाभ्यास किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने विश्व योग दिवस की सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि योग का अर्थ है जोड़ना। योग सही मायने में हमारे शरीर को हमारी आत्मा से और हमारी चेतना से जोड़ता है। योग करने से हमें अनेक लाभ होते हैं। योग करने से हमारे शरीर का सम्पूर्ण विकास होता है और हमारी मांसपेशियां मजबूत होती है। योगाभ्यास से हमारी मेटाबोलिजम संतुलित होती है और हमारे शरीर में फ्लैक्सीबिलिटी आती है। उन्होंने कहा कि पिछले लगभग डेढ़ वर्ष से हम सभी कोविड-19 महामारी से जूझ रहे हैं। हम सभी ने देखा है कि जो व्यक्ति सही ढंग से योग का अभ्यास करते हैं, उनमें कोविड से लड़ने की क्षमता अधिक होती है। कोविड से बचाव के लिये हमें नियमित रूप से योग भी करना चाहिये। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश के सभी नागरिकों से अपील की है कि कोविड-19 से बचने के लिये कोविड प्रोटोकॉल तथा गाइडलाइन्स का पालन करें और कोविड से बचाव के लिए जो भी व्यवहार है उसका पालन करें। उन्होंने यह भी अपील की है कि कोविड-19 से बचाव के लिए वैक्सीन अवश्य लगवाएं। यह वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। इसके अतिरिक्त मास्क अवश्य लगाएं और दो गज की दूरी का पालन और स्वच्छता का पूरा ध्यान रखें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button