गाजियाबाद। भगवान श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट द्वारा भूमि की खरीद में की गई आर्थिक अनियमितताओं को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। जिला कांग्रेस कमेटी ने पूरे मामले की जांच सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश से कराए जाने से संबंधित आठ बिंदुओं का ज्ञापन जिला अधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजा है। कांग्रेस के जिला अध्यक्ष बिजेंद्र यादव ने कहा कि भगवान श्रीराम मंदिर के निर्माण के लिए देश भर से आस्थावान भक्तों ने चंदा दिया,उस चंदे से मंदिर निर्माण किया जाना है। मंदिर निर्माण ट्रस्ट ने 12080 वर्ग गज भूमि जिसकी कीमत करीब दो करोड़ थी उस भूमि को भ्रष्टाचार करने और आर्थिक लाभ पाने के लिए साढ़े अठारह करोड़ रुपए में खरीदकर करोड़ों भक्तों की भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस ने आस्था को ठेस पहुंचाई है। भूमि खरीद में की गई अनियमितताओं और भ्रष्टाचार की सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश की निगरानी में उचित जांच की जाए और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाए। प्रदेश महासचिव संजीव शर्मा, महानगर अध्यक्ष मनोज कोशिक, ओबीसी जिला अध्यक्ष त्रिलोक सिंह, जिला प्रवक्ता सलीम सैफी, जिला कोषाध्यक्ष दिनेश शर्मा, जिला महासचिव ओंकार सिंह, जिला महासचिव रामप्रकाश कश्यप, नगर निगम कार्यकारिणी सदस्य पार्षद जाकिर अली सैफी, पार्षद मनोज चौधरी, जिला महासचिव रुपेश त्यागी, जिला महासचिव नईम त्यागी, महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष पूजा मेहता, ओबीसी महानगर अध्यक्ष विजयपाल चौधरी, सेवा दल महानगर अध्यक्ष ध्यानी, महेश गुप्ता, एससी/एसटी जिला अध्यक्ष पंकज तनजानिया, आशीष प्रेमी, पार्षद माया देवी, जयकिशन, डा. बाबू राम आर्य, मोदीनगर नगर अध्यक्ष आशिष शर्मा, पार्षद विजय गोयल, जिला उपाध्यक्ष मोहमद हनीफ चीनी, वरिष्ठ नेता बाबूराम शर्मा, ब्लाक अध्यक्ष मुरादनगर सोनू त्यागी, शाह आलम, दिनेश कुमार, डा. जूल्फिकार त्यागी, विपुल झा, जिला महासचिव खोड़ा नगर प्रभारी दिनेश सिंह, संगीत गोतम, राजकुमार शर्मा, बल्लू कुरैशी, जितेंद्र कुमार एडवोकेट, लेखराज त्यागी,रिपुल ओझा, मोहमद रुखसाद मलिक, श्रीचंद दिवाकर, रामपाल, हाजी रियासत अली आदि मौजूद रहे।