- अधिकारियों के पास नहीं कोई संतोषजनक जवाब
गाजियाबाद। पिछले कुछ दिनों से मुरादनगर में विद्युत आपूर्ति बेपटरी हो गई है। इसके चलते नगरवासियों का जीवन दूभर हो गया है। नगर में अधिकांश लाईनें पुरानी व जर्जर तो हो ही चुकी हैं साथ ही हाईटेंशन लाइन की तारें झूल गयी हैं। जिसके चलते इनमें रोज कहीं ना कहीं फाल्ट होता रहता है। भीषण गर्मी के प्रारंभ होते ही बिजली की आपूर्ति में भारी कटौती प्रारंभ हो गई है। विद्युत कर्मियों की लापरवाही का आलम यह है कि कई स्थानों पर लगे ट्रांसफार्मर में कनेक्शन के लिए लगने वाले सॉकेट के स्थान पर तार बांध दिए गए हैं। जिससे आये दिन ट्रांसफॉर्मर खराबी के चलते लाइन कई कई घंटे के लिए बंद की जाती है। लगभग डेढ़ महीने लॉकडाउन के बाद बाजार खुले लेकिन लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। बिजली आपूर्ति न होने के कारण लोगों का दिन का चैन व रात की नींद उड़ गई है। बिजली बंद होने पर यहां विद्युत उपस्थान पर तैनात कर्मचारी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाते। जिसके कारण लोगों की दिनचर्या पर असर पड़ रहा है। बिजली न होने के कारण घरों में पानी की किल्लत बढ़ रही है। सरकार द्वारा नियमित विद्युत आपूर्ति का आश्वासन दिया जाता है लेकिन स्थानीय स्तर पर लाइनों के रखरखाव आदि में लापरवाही बरती जाने के कारण विद्युत आपूर्ति प्रभावित हो रही है। नगर वासियों ने मांग की है की विभिन्न स्थानों पर जर्जर विद्युत लाइनों को तुरंत बदला जाए। साथ ही ट्रांसफार्मर की उचित देखरेख कराई जाए ताकि नगर में निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति हो सके।