गाजियाबाद। मानव जीवन के लिए पर्यावरण सर्वोच्च जरुरत है। पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण अहम पहल है क्योंकि जीवनदायनी आक्सीजन का एकमात्र स्त्रोत वृक्ष ही हैं। मानव जीवन वृक्षों पर ही निर्भर हैं। विश्व पर्यावरण दिवस पर रोटरी क्लब आफ इंदिरापुरम गैलोर द्वारा परमानन्द वाटिका में वृक्षारोपण किया गया जिसमें लगभग 100 तुलसी पौधे, चार बेलपत्र, दो गुलर तथा अनेक प्रकार के पौधों का वृक्षारोपण किया गया। रोटरी क्लब आफ इंदिरापुरम गैलोर के क्लब ट्रेनर धीरज कुमार भार्गव ने बताया कि तुलसी एक एंटीसेप्टिक दवाई एवं कोरोना में भी उपयोग की जाने वाली औषधि है। लोग इसका भरपूर फायदा उठा सकते हैं। इस अवसर पर रोटरी क्लब आफ इंदिरापुरम गैलोर के प्रेसीडेन्ट रो. प्रतीक भागर्व, सेक्रेटरी रो. अपुर्व राज, मनीषा भार्गव, कुनिका भार्गव, विक्रम तथा आलोक राय आदि मौजुद रहे।