लेटेस्टशहर

यति नरसिंहानंद सरस्वती को वाई श्रेणी की सुरक्षा की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

गाजियाबाद। डासना देवी मंदिर के महंत यती नरसिंहानंद सरस्वती को वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान करने की मांग की गई है। इस संबंध में अखिल भारत हिंदू महासभा के बैनर तले एक ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारियों को सौंपा गया। महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता बीके शर्मा हनुमान ने कहा कि 24 घंटे के अंदर वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान नहीं की गई तो राष्ट्रव्यापी आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कुछ समय पहले महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती की हत्या के लिए आए एक आतंकी कश्मीर निवासी जान मोहम्मद उर्फ डार को 15 दिन पहले दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था। अगर पहले से ही महंत यति नरसिंहानंद की सुरक्षा बढ़ा दी जाती तो दोबारा हत्या का प्रयास न होता। अखिल भारत हिंदू महासभा ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नाम दिए ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि महंत यति नरसिंहानंद को सुरक्षा प्रदान की जाए। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री महंत योगी आदित्यनाथ से भी में ज्ञापन के माध्यम से अनुरोध किया गया है कि ऐसे आतंकियों एवं आताताइयों के ऊपर रासुका के तहत कार्रवाई होनी चाहिए। कई आतंकी व कट्टरपंथी संगठनों ने यती नरसिंहानंद सरस्वती का सर कलम करने पर 5 करोड़ रुपए से अधिक राशि की ईनाम की घोषणा की हुई है। इस विषय को संज्ञान में लेते हुए मंदिर में महंत की सुरक्षा बढ़ाई जाए। ज्ञापन देने वालों में परमार्थ समिति के चेयरमैन वीके अग्रवाल, एडवोकेट अमरजीत सिंह, डॉक्टर एनएस तोमर, डॉक्टर आरपी शर्मा, डॉ. संजय कुशवाहा, डॉ. एसके मलिक, मिलन मंडल, प्रणव राय, दीप घोष, अर्जुन, पीके राय, दुष्यंत गुप्ता, किनकर राय आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button