लेटेस्टशहर

जिलाधिकारी ने चाइल्ड डेडिकेटेड अस्पताल के संचालन के लिए गठित की समिति

  • सबसे पहले अस्पताल में ओपीडी सेवा शुरू करने के निर्देश
  • अस्पताल में आक्सीजन की उपलब्धता पर भी हुआ मंथन
    गाजियाबाद।
    कोरोना की सम्भावित तीसरी लहर से बच्चों को सुरक्षित रखने एवं समय से उपचार करने के लिए जिला प्रशासन ने राम सरन गर्ग इण्डो-जर्मन अस्पताल को चाइल्ड डेडिकेटेड अस्पताल बनाने की अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी अजय शंकर पाण्डेय ने अस्पताल के संचालन के लिए गठित समिति (मेडिकल टीम) के साथ पहली बैठक ली। बैठक में उन्होंने उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि राम सरन गर्ग इण्डो-जर्मन अस्पताल में आवश्यक तैयारियां समय से पूरी कर ली जाएं। सबसे पहले अस्पताल में ओपीडी सेवा शुरू कराने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक में उपस्थित मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) ने बताया अस्पताल में इंफास्ट्रक्चर उपलब्ध है किन्तु 60 बेड पर आक्सीजन आपूर्ति के लिए कम से कम 20-25 सिलेण्डर स्टाक में 24 घंटे उपलब्ध रहना आवश्यक है। इसके लिए जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि अस्पताल में उपलब्ध बेड एवं आईसीयू वार्ड का आंकलन कर लिया जाए और आवश्यकतानुसार अस्पताल को आक्सीजन गैस की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करायी जाए। अस्पताल परिसर में आॅक्सीजन आपूर्ति हेतु पाइप लाइन लगाने के भी निर्देश जिलाधिकारी ने दिए हैं, जिसके क्रम में अस्पताल के मुख्य संरक्षक राकेश गर्ग ने बताया वह जल्द ही अस्पताल में आक्सीजन पाइप लाइन लगवा लेंगे। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि वह अस्पताल में बच्चों के उपचार के लिए बाल रोग विशेषज्ञ, एनीस्थीसिया के डाक्टर, प्रशिक्षित मेडिकल स्टाफ, पैरामेडिकल स्टाफ इत्यादि की तत्काल सची तैयार कराएं। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को मेडिकल एवं पैरामैडिकल स्टाफ की तैनाती एवं उनका प्रशिक्षण इत्यादि का आंकलन तीन दिन में करने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने कहा है कि सीएमओ जनपद के अन्य निजी प्रतिष्ठित अस्पतालों के वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञों के साथ समन्वय कर उनके साथ विचार-विमर्श कर बच्चों में सामान्य रूप से इस्तेमाल होने वाली सभी आवश्यक दवाओं की सूची तैयार कराएं तथा उन दवाओं की आपूर्ति अस्पताल को सुनिश्चित कराएं। बैठक में सीएमओ के अलावा अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. मुंशीलाल, राम सरन गर्ग इण्डो-जर्मन अस्पताल के मुख्य संरक्षक राकेश गर्ग, अस्पताल की सीईओ डा. ज्योति, यशोदा अस्पताल के वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डा. आशीष प्रकाश, संतोष मेडिकल कॉलेज की डीन एवं प्रशासनिक समन्वयक और अपर नगर मजिस्ट्रेट खालिद अंजुम उपस्थित रहे। बता दें कि मीटिंग में मौजूद रहे सभी लोग जिला प्रशासन की ओर राम सरन गर्ग इण्डो-जर्मन अस्पताल को चाइल्ड डेडिकेटेड अस्पताल संचालन के लिए गठित मेडिकल समिति के सदस्य हैं। समिति के मुख्य संरक्षक जिलाधिकारी स्वयं है। यह समिति अस्पताल में सभी आवश्यक उपकरणों की स्थापना से लेकर उनके संचालन तक सभी दायत्विों का निर्वहन करेगी। यह अस्पताल जनपद का पहला बच्चों के लिए समर्पित अस्पताल होगा, जो सरकारी स्तर पर कोविड की तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर तैयार किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button