नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण फैलने की रफ्तार मध्यम पड़ने के बाद फिर से तेजी दिखा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट पर गौर करें तो तीन दिन पहले देश में 24 घंटे के भीतर दो लाख से भी कम मामले दर्ज किए गए थे लेकिन दो दिन से यह आंकड़ा दो लाख से ऊपर पहुंच रहा है। इसका मतलब साफ है कि यदि जरा सी भी लापरवाही बरती गई तो कोरोना के मामलों में फिर तेजी आ सकती है। अच्छा पहलु यह है कि मौतों का आंकड़ा घट रहा है तो रिकवरी रेट अच्छा हो रहा है। यानी कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या अब बढ़ती जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 24 घंटे के दौरान देश में दो लाख 11 हजार 275 नए मामले दर्ज किए गए हैं। कोरोना संक्रमण की चपेट में आने वाले तीन हजार 841 लोगों की मौत भी हुई है। दो लाख 82 हजार 924 मरीज ठीक हुए हैं। आपकों बता दें कि देश के कई राज्यों में कोरोना रिकवरी रेट अच्छा होता जा रहा है। उत्तर प्रदेश, असम,झारखंड, उत्तराखंड, पंजाब, तेलंगाना, हरियाणा, बिहार, हिमाचल प्रदेश,चंडीगढ़, त्रिपुरा आदि राज्यों में कोरोना संक्रमित मरीजों के ठीक होने की संख्या बढ़ रही है।