लेटेस्टशहर

रक्षा मंत्री के पुत्र एवं भाजपा नेता नीरज सिंह ने बीस बेडों के आईसोलेशन सेंटर व नेत्र चिकित्सा शिविर का किया शुभारंभ

गाजियाबाद। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के पुत्र नीरज सिंह ने शालीमार गार्डन मैन स्थित प्राचीन श्रीराम मंदिर में आक्सीजन कंसन्ट्रेटर मशीन युक्त 20 बेड़ों का आईसोलेशन सेंटर, निशुल्क मेडिसन किट एवं दवाइयों का वितरण व अत्याधुनिक मशीन द्वारा निशुल्क आंखों के चेकअप कैंप का शुभारम्भ किया। इस दौरान नीरज सिंह ने कहा कि मानव सेवा परमो धर्म, इस कथन को चरितार्थ करते हुए एवं प्रधानमंत्री के सेवा ही संगठन को क्रियान्वित करने के लिए इन सेवाओं का निशुल्क शुभारम्भ किया गया है। कार्यक्रम के उपरान्त नीरज सिंह एवं मंदिर समिति के सदस्य पार्षद सरदार सिंह भाटी, रवि भाटी द्वारा नगर निगम के स्वास्थ्य कर्मचारियों को निशुल्क पीपीई किट वितरित की गई। गरीब परिवारों को निशुल्क राशन किट वितरण की और निशुल्क वेपोराइजर भाप मशीन एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रमाणित कोरोना की दवाइयों की किट जरुरतमंदों को वितरण की गयी। नीरज सिंह ने कहा कि जब उन्हें भाजपा युवा नेता रवि भाटी से इस विषय पर सूचना प्राप्त हुई तो तुरंत उन्होंने इस आइसोलेशन सेंटर को देखने की इच्छा प्रकट की। देश के युवा अगर इस प्रकार से समाज चिंतन करते हुए समाजहित मे कार्य करते रहे तो भारतवर्ष इस वैश्विक महामारी से जल्द मुक्ति प्राप्त करेगा। नीरज सिंह ने कहा की मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग इस बीमारी के खतरे को कम करती है इसलिए सभी इसका पालन करें एवं समय पर अपना वैक्सीनेशन करवाएं। नीरज सिंह ने अपने विचार व्यक्त करते हुए युवा नेता रवि भाटी को विगत एक माह से समाज हित मे किये जा रहे कार्यों के लिए शुभकामनाएं एवं साधुवाद दिया, उन्होंने कहा कि उनके संज्ञान मे आया है कि किस प्रकार रवि भाटी ने परिवार के खुद कोरोना से संक्रमित होने के बाद भी समाज को निरंतर एक महीने से निशुल्क आॅक्सीजन एवं हर संभव प्रयास से सहयोग किया है, उसके लिए रवि भाटी एवं इनकी संपूर्ण टीम बधाई की पात्र है, नीरज सिंह ने रवि भाटी एवं उनकी युवा टीम को ऐसे सामाजिक कार्यों मे हर स्तर से सहयोग देने का आश्वाशन दिया। भाजपा युवा नेता रवि भाटी दूरसंचार मंत्रालय सलाहकार ने कहा कि गाजियाबाद एक घनत्व आबादी वाला क्षेत्र है, यहां पर स्वास्थ्य से संबंधित जागरूकता एक बहुत बड़ी चुनौती है, कोरोना से स्वस्थ होकर लौटने के बाद पार्षद एवं उनकी एक इच्छा थी की कुछ ऐसा प्रयास किया जाये कि समाज को इस वैश्विक कोरोना महामारी में सहयोग किया जा सके, समाज के सक्रिय शुभचिंतकों एवं समस्त प्रबुद्धजनों, जनप्रतिनिधि एवं नीरज सिंह के सहयोग से ये मंगल कार्य समाज को समर्पित किया गया है। श्रीराम मंदिर समिति सदस्य एवं पार्षद सरदार सिंह भाटी ने कहा कि ओजस अस्पताल के संस्थापक अनिल सेठ, सारस्वत नर्सिंग होम के संस्थापक डॉ. अजय सारस्वत, गुरु तेग बहादुर अस्पताल के डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ किशन, बसंत साहू, अमित, गाजियाबाद डिस्पेंसरी की डॉ. महिमा, नेत्र विशेषज्ञ डॉ. रविन्द्र ,डॉ. राहुल को धन्यवाद देता हूँ जिनके नेतृत्व में उनकी टीम यहां आइसोलेशन सेंटर में अपनी सेवाएं प्रदान करेगी, आंखों के डॉ. रविंदर शर्मा, राहुल को भी धन्यवाद जिन्होंने स्वयं आगे आकर जनमानस के कल्याण हेतु अत्याधुनिक मशीनों के द्वारा निशुल्क आंखों का कैंप लगाकर समाज कल्याण में तत्परता दिखाई। विशेष सहयोगी सर्वेश सिंह का भी धन्यवाद। इस मौके पर कालीचरण पहलवान, कैलाश यादव, पवन रेड्डी, शिव कुमार राघव, निरु शर्मा, सुदीप शर्मा, मुकेश यादव, एसके शर्मा, टिंकू, जिम्मी, अशोक भाटी, राजेंद्र चौधरी, वीरपाल कटारिया, सोनू चौधरी, पवन, राहुल, रामचंद्र प्रधान, नवीन पचौरी, साहिल कपूर, दीपक, मोनू, सोनू बजरंगी, गौरव बक्सी, उदयभान ठाकुर, रामपाल, रवि हिंदुस्तानी, डी के पचौरी, कर्मवीर, चन्दर, साहिल, बबली चौहान, सोमनाथ चौहान, नेहा आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button