नई दिल्ली। पूर्व केन्द्रीय मंत्री अजित सिंह के निधन के बाद से रालोद की कमान अब उनके पुत्र जयंत चौधरी ने संभाल ली है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक त्यागी के आह्वान पर मंगलवार को हुई आॅनलाइन मीटिंग में सर्वसहमति से जयंत चौधरी के नाम पर मुहर लग गई। आनलाइन मीटिंग में सभी राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक उपस्थित रहे। पार्टी के प्रवक्ता इन्द्रजीत सिंह ने बताया कि मीटिंग में सभी की सहमति के साथ जयंत चौधरी को राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिया गया। उन्होंने बताया मीटिंग आरंभ करने से पूर्व चौधरी अजित सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बैठक में प्रण लिया गया किसानों के मसीहा एवं पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की नीतियों पर चलते हुए और चौधरी अजित सिंह के अधूरे रह गए सपनों को साकार करने के लिए पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता पूरी तरह समर्पित रहेगा। बता दें कि पिछले दिनों उत्तर प्रदेश में हुए पंचायत चुनाव में रालोद ने बेहतर प्रदर्शन किया था। जयंत चौधरी ने गांव-गांव जाकर चुनाव में जान फूंकने का काम किया था। पार्टी प्रवक्ता इन्द्रजीत सिंह टीटू ने कहा कि छह माह से कृषि कानूनों के विरोध में धरना दे रहे किसानों की समस्याओं को हल कराने के लिए रालोद पूरी तरह साथ है।