बढ़ रहे हैं गाजियाबाद में कोविड के मरीज, 4 माह के शिशु समेत दो और लोग हुए कोरोना पाजिटिव

गाजियाबाद। 4 माह के बच्चे समेत दो और लोगों की रिपोर्ट आई कोरोना पाजिटिव। जिला सर्विलांस अधिकारी द्वारा बताया गया है कि कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए एमएजी, संयुक्त अस्पताल, जिला महिला अस्पताल के अलावा एक निजी मेडिकल कालेज, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, ब्लॉक स्तरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, नगरीय स्वास्थ्य केन्द्रों को अलर्ट मोड पर रखने के निर्देश जारी किए गए हैं।
मंगलवार को आई कोरोना रिपोर्ट के मुताबिक इन्दिरापुरम निवासी 36 वर्षीय युवक 22 मई से खांसी, जुकाम और बुखार से पीड़ित था। उन्होंने निजी लैब से कोरोना की जांच कराई। जांच रिपोर्ट पाजिटिव आई है। मरीज को होम आइसोलेशन में रखा गया है। महरौली गाजियाबाद निवासी 4 माह के शिशु में भी कोरोना की पुष्टि हुई है। शिशु को तीन दिन से बुखार आ रहा था, उसका इलाज कैलाश अस्पताल में चल रहा है। गाजियाबाद में वर्तमान में 14 मरीज कोविड के हैं जिनमें 13 होम आईसोलेशन में हैं जबकि एक अस्पताल में भर्ती है।