उत्तर प्रदेशगाजियाबादराजस्थानस्लाइडर

क्राइम ब्रांच ने ट्रान्सपोर्टरों से धोखाधड़ी करने वाले 2 शातिर अन्तर्राज्यीय अभियुक्त दबोचे, घटना में प्रयुक्त ट्रक, लाखों का माल व नगदी बरामद

गाजियाबाद। क्राइम ब्रांच गाजियाबाद पुलिस ने ट्रान्सपोर्टरों से धोखाधड़ी करने वाले 2 शातिर अन्तर्राज्यीय अभियुक्त दबोचे, घटना में प्रयुक्त ट्रक, लाखों का माल व नगदी बरामद की है। इन बदमाशों के गिरफ्तार किए जाने से ऐसी वारदातों पर अंकुश लग सकेगा साथ क्राइम ब्रांच इनके अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई है। क्राइम ब्रांच के तेज तर्रार इंस्पेक्टर अब्दुल रहमान सिददीकी के नेतृत्व में की गई कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम ने इन दोनों शातिर बदमाशों को दबोचा है।
जानकारी के अनुसार दो मई 2025 को रामगंज मण्डी जनपद कोटा राजस्थान के कृषि उपज मण्डी से शिवभगवान अग्रवाल द्वारा सांवलिया ट्रेडिंग कम्पनी के माध्यम से अपना 30,150 किलोग्राम धनिया जिसकी कीमत करीब 27,38,549 रुपए थी को शीतल ट्रांसपोर्ट कंपनी के माध्यम से ट्रक संख्या- आरजे 27 जीसी 5566 मे लोड करवाकर गोहाटी असम के लिए भेजा गया था, परन्तु उक्त ट्रक माल को लेकर गुवाहाटी असम नहीं पहुँचा, इस पर शिवभगवान अग्रवाल द्वारा उक्त ट्रक ड्राईवर व उसके मालिकान द्वारा अपना माल गायब करने के सम्बन्ध में थाना रामगंज मण्डी कोटा में 18/05/2025 को अभियोग पंजीकृत कराया गया। उक्त अभियोग की विवचना के दौरान पुलिस को पता चला कि उक्त ट्रक पर फर्जी नम्बर प्लेट लगी थी तथा इस ट्रक के गाजियाबाद तक आने की जानकारी हुई, इस पर राजस्थान पुलिस द्वारा क्राईम ब्रान्च गाजियाबाद को उक्त अभियोग के बाबत सूचना देते हुए बताया गया कि उक्त ट्रक जिस पर फर्जी नम्बर प्लेट लगी थी गाजियाबाद के पास तक जाने की जानकारी मिली है।
उपरोक्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए स्वाट टीम, क्राईम ब्रान्च गाजियाबाद ने इलैक्ट्रोनिक सर्विलॉस, सीसीटीवी फुटेज व लोकल मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए उक्त ट्रक के बारे मे जानकारी की जिसके क्रम में 27/05/2025 को उक्त ट्रक जिस पर एचपी 38 एच 0357 की नम्बर प्लेट लगी थी को थानाक्षेत्र मधुबन बापूधाम से बरामद करते हुए धनिया के भरे 366 बोरे सहित 2 अभियुक्तों अवनीश त्यागी व कपिल त्यागी को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता अर्जित की है। तथा उक्त धनिया के अन्य बोरों को बेचने से प्राप्त कुल 5 लाख 38 हजार रुपए बरामद किये हैं।

एमए तक पढ़ा है अभियुक्त अवनीश त्यागी
क्राइम ब्रांच द्वारा पूछताछ करने पर अभियुक्त अवनीश त्यागी ने बताया कि वह एमए तक पढ़ा हुआ है। पढ़ाई के बाद उसने रघुवीर ट्रेडिंग कम्पनी के नाम से एक फर्म बनाई थी जो वर्ष 2019 मे बन्द हो गयी थी। उसके बाद अभियुक्त अवनीश त्यागी ने एक ट्रक आॅल इण्डिया परमिट का अपने नाम से खरीद लिया जिसको अलग-अलग ट्रान्सपोर्टरों से सम्पर्क कर उनका माल भेजने कर किराया लेने लगा लेकिन उसमे ज्यादा फायदा नहीं हो रहा था इसी बीच अवनीश की मुलाकात भगवानपुर राजस्थान के रहने वाले हरीश नाम के ट्रक ड्राईवर से हुई जो इसका ट्रक चलाने लगा। दोनों ने मिलकर यह प्लान बनाया कि गाड़ी का नम्बर व अपना नाम बदलकर दूर-दराज के ट्रान्सपोर्टरों से माल लोड करेंगे और उस माल को गन्तव्य स्थान पर ना पहुँचाकर कहीं और बेच देंगे तथा अपना फोन व नम्बर बदल देंगे जिससे कोई इनको तलाश न कर सके। इससे पहले भी यह लोग ये काम कर चुके हैं।
खेतीबाड़ी छोड़ कपिल त्यागी करने लगा ड्राइवरी
अभियुक्त कपिल त्यागी ने पुलिस को बताया कि उसने10वीं पास करने के बाद पढ़ाई छोड दी और खेती करनी शुरू कर दी। खेती करने के साथ-साथ बैजनाथपुर शुगर मिल जनपद-बुलन्दशहर में नौकरी करता था जिसमें 14 हजार रुपए मिलते थे जो काफी कम थे, इसी बीच इसकी मुलाकात हरीश ड्राईवर से हुई और यह उसके साथ ड्राईविंग करने लगा।
बॉक्स
5 मई 2025 को बनाई थी वारदात करने की योजना
5/05/2025 को प्लान के मुताबिक अवनीश , हरीश व कपिल त्यागी ने रामगंज मण्डी कोटा से ट्रक पर राजस्थान का फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर 666 बोरे धनिया लोड की थीं जो इनको गुवाहाटी असम पहुँचाना था परन्तु ये लोग उस माल को असम न ले जाकर गाजियाबाद ले आये और इन्होने अपने-अपने फोन पहले ही बन्द कर दिये तथा ट्रक का नम्बर बदलकर उस पर हिमाचल प्रदेश के रजिस्ट्रेशन नम्बर की फर्जी प्लेट लगा लिया । हरीश ने अपने पुराने सम्पर्क में करीब 300 बोरे धनिया 9 लाख 38 हजार रुपए में सस्ते दामों मे बेच दिया जिनको हरीश ही जानता है और 4 लाख रुपए हरीश लेकर चला गया तथा 5 लाख 38 हजार रुपए अवनीश त्यागी व कपिल को दे दिये। अवनीश त्यागी व कपिल बचे हुए माल को बेचने के लिए पार्टियों की तलाश कर रहे थे इसी बीच माल सहित गिरफ्तार हो गये। फरार अभियुक्त हरीश की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त के नाम और पते
1.अवनीश त्यागी पुत्र सुभाष त्यागी निवासी प्लॉट न0-26 मेघराज इन्कलेव गोविन्दपुरम गाजियाबाद मूल पता- ग्राम कालन्द थाना सरधना जनपद-मेरठ उम्र करीब 44 वर्ष
2.कपिल त्यागी पुत्र रवि त्यागी निवासी म0न0-361 इन्द्रगढ़ी थाना कोतवाली हापुड़ शहर जनपद-हापुड़ उम्र करीब-34 वर्ष

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button