उत्तर प्रदेशखेलगाजियाबाद

इंदिरापुरम कराटे स्कूल के खिलाड़ियों ने उत्तर प्रदेश कराटे चैंपियनशिप 2025 में जीते 43 मेडल

गाजियाबाद। 17-18 मई 2025 को मथुरा के जी.एल.ए. यूनिवर्सिटी में राज्य स्तरीय आफिशियल कराटे टूर्नामेंट उत्तर प्रदेश कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। जिसमें उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद, नोएडा, आगरा, मथुरा, मेरठ, मुजफ्फरनगर, हापुड़, अलीगढ़, सहारनपुर, हाथरस, लखनऊ, इटावा, बिजनौर, बरेली और कानपुर इत्यादि विभिन्न शहरों से 500 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इंदिरापुरम कराटे स्कूल के कोच एवं गाजियाबाद डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन के महासचिव पुष्पेन्द्र सिंह रावत ने बताया है कि इस प्रतियोगिता में अलग-अलग कैटेगिरी में खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया तथा सब जूनियर, कैडेट, जूनियर तथा सीनियर वर्ग में विभिन्न आयु व भार वर्ग में प्रतियोगिता संपन्न हुई। प्रतियोगिता में गाजियाबाद जिले के खिलाड़ियों ने इंडिविजुअल कराटे फाईट कुमिते और काता इवेंटस में 43 मेडल जीते जिसमें 9 गोल्ड, 17 सिल्वर और 17 ब्रोंज मेडल जीतकर गाजियाबाद जनपद का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता में फाईट कुमिते इवेंट में आरवी गुप्ता, पुर्वित गुरियान, आव्या सिंह, रुद्र प्रताप कुश, ऋतिक दास, अनुज्ञा शर्मा और आध्या भंडारी ने गोल्ड मेडल जीता। सात्विक रावत, तुविक्श पोशीना, वैभवी पंत, चाहत, अभिमन्यु मलिक, कर्ण सिंह रावत, तुषार यादव, अनन्या ठाकुर और गौरव बिष्ट ने सिल्वर मेडल जीता। अनाईशा गोयल, वैष्णवी यादव, जीवितेश बिस्ट, अद्विक गोयनका, अधिराज सिंह, काशवी शर्मा और कृष्णा ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। इसके अलावा कराटे के काता इवेंट में अद्विक गोयंका और आरवी गुप्ता ने गोल्ड मेडल जीता। सात्विक रावत, कर्ण सिंह रावत, रुद्र प्रताप कुश, ऋतिक दास, वैष्णवी यादव, वैभवी पंत, चाहत और काशवी शर्मा ने सिल्वर मेडल जीता। तुविक्श पोशिना, आव्या सिंह, जीवितेष बिष्ट, अधिराज सिंह, अनुज्ञा शर्मा, पुर्वित गुरियान, अनाईशा गोयल, अनन्या ठाकुर, तुषार यादव और गौरव बिष्ट बेस्ट ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। प्रतियोगिता के आयोजक शिहान अमित गुप्ता और प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि इंडियन आर्मी लेफ्टिनेंट कर्नल रवि शुक्ला ने सभी विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर पुरस्कृत किया। इस अवसर पर इंदिरापुरम कराटे स्कूल के सभी पदाधिकारियों कृष्ण रावत, नैना रावत, प्रदीप कुमार, लक्ष्मी वर्मा और विजय त्यागी ने सभी खिलाड़ियों और कोच को बधाई दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button