थाना वेव सिटी पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान लुटेरा दबोचा, नकदी बरामद

गाजियाबाद। 16.05.2025 की रात्री को थाना वेव सिटी पुलिस टीम द्वारा आपराधिक घटनाओं की रोकथाम के लिए रूटीन चेकिंग में टीम बनाकर जगदम्बा मातृउमा मंदिर आदित्य वर्ल्ड सिटी के पास आने जाने वाले संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की चेकिंग कर रहे थे कि तभी अर्बन होम सोसायटी की तरफ से काले रंग की स्पलेण्डर मोटर साइकिल सवार व्यक्ति को चेकिंग हेतु रुकने का इशारा किया तो वह व्यक्ति एकदम अपनी मोटर साईकिल को यू-टर्न लेकर वापस ग्राम शाहपुर बम्हैटा की तरफ तेज रफ्तार से भागने लगा। पुलिस वालों ने मोटर साइकिल का पीछा किया और रोकने का प्रयास किया तो कुछ ही दूरी आगे जाने पर उस व्यक्ति की मोटर साइकिल आगे रास्ते में पुलिया बन्द होने पर पुलिया से टकराकर गिर गयी और उक्त व्यक्ति द्वारा पुलिस से पकड़े जाने के डर से गिरने पर पीछा कर रहे पुलिस बल पर तमंचे से पुलिस पार्टी के ऊपर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया तो पुलिस टीम द्वारा बुलन्द आवाज में आत्मसमर्पण करने हेतु चेतावनी दी गयी परन्तु चेतावनी का उस व्यक्ति पर कोई असर नहीं हुआ जिस पर त्वरित जबावी कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ न्यूनतम जवाबी फायर करते हेतु फायरिंग की तो उक्त व्यक्ति के दाहिने पैर में गोली लग गई तथा घायल हो गया । जिसके उपरान्त पुलिस टीम द्वारा घायल बदमाश को पकड़ लिया गया । पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो उसने अपना प्रवीण निवासी ग्राम बयाना वेव सिटी गाजियाबाद बताया । घायल बदमाश को गिरफ्तार कर प्राथमिक उपचार हेतु सीएचसी डासना भेजा गया । जो उपचाराधीन है । गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ करने पर बताया कि वह अपने गांव के साथी पंकज के साथ मिलकर गाजियाबाद में चोरी व लूट की घटनाओं को अंजाम देते हैं वह पहले भी कई बार जेल जा चुका है।