उत्तर प्रदेशगाजियाबाद

विभागों को अपने कार्यों में और सुधार की आवश्यकता है: सीडीओ अभिनव गोपाल

गाजियाबाद। दुर्गावती देवी सभागार, विकास भवन में जिलाधिकारी दीपक मीणा के निर्देशन पर सीडीओ अभिनव गोपाल की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड जिला अनुश्रवण पुस्तिका (राजस्व/विकास से सम्बंधित) की अप्रैल माह व सीएमआईएस पोर्टल पर प्रदर्शित परियोजनाओं की मासिक प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा बैठक आहूत हुई। सीडीओ अभिनव गोपाल द्वारा खराब रैंक लाने वाले विभागों को खराब रैंक आने का कारण स्पष्ट पूछा, जिस पर कुछ अधिकारियों द्वारा स्पष्ट किया गया कि वह समय से पोर्टल अपडेट नहीं कर पाये, इसके साथ ही अन्य कारण भी सामने आएं। जिलाधिकारी महोदय ने स्पष्ट किया कि यदि पोर्टल से सम्बंधित कोई भी शिकायत या समस्या है तो मुझे अवगत करायें, विभागों द्वारा अच्छा कार्य किया गया किन्तु अभी विभागों को अपने कार्यों में और सुधार की आवश्यकता है। आगामी माह में किसी रैकिंग खराब नहीं आनी चाहिए। साथ ही सभी अधिकारी किसी भी कार्य को अपने स्तर पर लम्बित ना छोड़े, जैसे ही कोई कार्य आपकी टेबिल पर आता है उसका तुरन्त निराकरण करें या आपके स्तर का नहीं है तो उसे त्वरित निस्तारण के लिए सम्बंधित को भेंजे। बैठक में मुख्य रूप से एडीएम ई रणविजय सिंह, एडीएम एल/ए विवेक मिश्र, एडीएम एफ/आर सौरभ भट्ट, अपर नगर आयुक्त अरूण कुमार, डीएसटीओ राजीव श्रीवास्तव, डीडीओ प्रज्ञा श्रीवास्तव, डीआईओ योगेन्द्र प्रताप सिंह सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारी/प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री डैशबोर्ड जिला अनुश्रवण पुस्तिका (राजस्व से सम्बंधित) की अप्रैल माह की मासिक प्रगति रिपोर्ट

मुख्यमंत्री डैशबोर्ड जिला अनुश्रवण पुस्तिका (विकास/राजस्व से सम्बंधित) की अप्रैल माह की मासिक प्रगति रिपोर्ट में जनपद गाजियाबाद की रैक्स मार्क 8.73 के साथ 16वीं रैक आयी, जिसमें विकास सम्बंधित रैंक 4 व राजस्व सम्बंधित रैंक 36 हैं। मुख्यमंत्री डैशबोर्ड जिला अनुश्रवण पुस्तिका में राजस्व कार्यों से सम्बंधित जनपद में अवस्थापना, औद्योगिक विकास, आईटी एवं इलैक्ट्रानिक्स, आबकारी, आवास, उपभोक्ता संरक्षण एवं बाटमाप, कृषि विपणन एवं विदेश व्यापार, खाद्य एवं औषधि प्रशासन, खाद्य एवं रसद, चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास, नगर विकास एवं गरीबी उन्मूलन, परिवहन, भूतत्व एवं खनिकर्म, राज्यकर, राजस्व, लोक शिकायत, स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन, सैनिक कल्याण, वित्त विभागों में संचालित 58 योजनाओं में से 54 योजनाएं जनपद में संचालित है जिसमें से ग्रेड वाईज ए+ में 31, ए में 8, बी में 5, सी में 2, डी में 1 व ई में 7 विभाग रहे।

मुख्यमंत्री डैशबोर्ड जिला अनुश्रवण पुस्तिका (विकास से सम्बंधित) की अप्रैल माह की मासिक प्रगति रिपोर्ट
मुख्यमंत्री डैशबोर्ड जिला अनुश्रवण पुस्तिका में विकास कार्यों से सम्बंधित जनपद में अतिरिक्त ऊर्जा, अल्पसंख्यक कल्याण, उद्यान, ऊर्जा, ग्राम्य विकास, ग्रामीण अभियंत्रण, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, दुग्ध विकास, दिव्यांगजन सशक्तिकरण, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति, नियोजन, पंचायती राज, पर्यटन, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन, प्राथमिक शिक्षा, पशुधन, पिछड़ा वर्ग कल्याण, मत्स्य, महिला एवं बाल विकास, माध्यमिक शिक्षा, युवा कल्याण, लोक निर्माण, व्यवसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमिता, श्रम एवं सेवायोजन, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम, समाज कल्याण, सहकारिता, सिंचाई एवं जल संसाधन एवं लोक शिकायत विभागों की 88 योजनाओं में से 59 योजनाऐं जनपद में संचालित है जिसमें ग्रेड वाईज ए+ में 51, ए में 0, बी में 2, सी में 2, डी में 3 व ई में 1 विभाग रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button