उत्तर प्रदेशगाजियाबाद

निट्रा टैक्नीकल कैंपस में हुआ बीटेक 4 ईयर बैच 2021-2025 के विद्यार्थियो का विदाई समारोह आयोजित

  • विदाई एक अंत नहीं बल्कि नई यात्रा की शुरूआत: परमार
  • छात्रों ने कॉलेज में बिताए पलों को किया साझा
  • अपने शिक्षकों और साथियों के प्रति किया आभार व्यक्त
  • मिस्टर फेयरवेल सार्थक सक्सेना, मिस फेयरवेल अनन्या सिंह चुने गए
    गाजियाबाद। निट्रा टैक्नीकल कैंपस में बी टेक 4 ईयर बैच 2021-2025 के विद्यार्थियों के लिए एक भावुक एवं भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन में संस्थान के डायरेक्टर जनरल डॉ. एम. एस. परमार, डायरेक्टर डॉ. बी के शर्मा एवं समस्त फैकल्टी सदस्य विशेष रूप से उपस्थित रहे।
    कार्यक्रम की शुरूआत दोपहर 2 बजे फुटबॉल ग्राउंड में हुई, जहां तीसरे वर्ष के छात्रों द्वारा अपने सीनियर्स के लिए रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं। स्वागत गीत, नृत्य और मनोरंजक नाटक ने सभी का मन मोह लिया। मंच की सुंदर सजावट और छात्रों का औपचारिक/पारंपरिक परिधान वातावरण को और भी खास बना दिया। मुख्य अतिथि डॉ. एम. एस. परमार ने अपने प्रेरणादायक उद्बोधन में छात्रों को जीवन में उच्च लक्ष्य निर्धारित कर उन्हें पाने की दिशा में निरंतर आगे बढ़ते रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि विदाई एक अंत नहीं, बल्कि नई यात्रा की शुरूआत होती है। आप सभी निट्रा टेक्निकल कैंपस के गौरव हैं और हमेशा रहेंगे। डॉ. बी के शर्मा ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की एवं शुभकामनाएं प्रेषित की, साथ ही कहा कि अपने निट्रा टैक्नीकल कैंपस और गाजियाबाद का नाम रोशन करें। फैकल्टी सदस्यों ने भी विद्यार्थियों के योगदान की सराहना की और उन्हें भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहने का संदेश दिया। छात्रों ने कॉलेज में बिताए पलों को साझा करते हुए अपने शिक्षकों और साथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में मिस्टर फेयरवेल सार्थक सक्सेना, मिस फेयरवेल अनन्या सिंह, मिस्टर इवनिंग सचिन पाण्डेय, मिस इवनिंग पूजा सिंह, मिस्टर हैंड्सम इप्सित,मिस ब्यूटीफुल प्रतीक्षा चुने गए और महानिदेशक एवं निदेशक ने सभी को पुरस्कृत किया। समारोह का समापन सामूहिक फोटो और जलपान के साथ हुआ। यह आयोजन न केवल छात्रों के लिए बल्कि पूरे संस्थान के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव बन गया। कार्यक्रम में एक भावुक क्षण वह था जब सभी को एक स्मृति चिह्न स्वरूप एक विशेष फ़्रेम भेंट किया गया, जिसमें कॉलेज की यादगार तस्वीरें और संदेश —“Goodbyes are not forever. They simply mean we’ll miss you until we meet again.”
    लिखा गया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button