कर्नल सौफिया कुरैशी पर की गई अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में कांग्रेस ने किया तहसील में प्रदर्शन

गाजियाबाद। मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार में मंत्री विजय शाह द्वारा सेन्य वीरांगना कर्नल सोफिया कुरैशी पर की गई अपमानजनक टिप्पणी का विरोध जताते हुए, जिला कांग्रेस कमेटी ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की है। जिला अध्यक्ष सतीश शर्मा ने कहा कि एक तरफ पूरा देश कर्नल सोफिया कुरैशी की बहादुरी की तारीफ कर रहा है। वहीं भाजपा मंत्री विजय शाह उनपर आपत्तिजनक टिप्पणी कर उनका अपमान कर रहे हैं। यह अकेलीकर्नल सोफिया कुरैशी का नहीं बल्कि पूरे देश, सेना और नारी समाज का अपमान है। उन्होंने मांग की कि विजय शाह को तुरंत मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर उनपर देशद्रोह का मुकद्दमा दर्ज कर कार्रवाई की जाए। इस दौरान तरूण रावत, लोकेश चौधरी, इमरान कुरैशी, रिहान कुरैशी, ब्रह्मदत्त दुबे, सुरेन्द्र शर्मा, राजेन्द्र शर्मा, राजाराम भारती, सैयद अहमद, फरमान अली, मुरसलीम सिद्दीकी, महेन्द्र कुमार गौतम, राजकुमार शर्मा, मौहम्मद फिरदोस, रिहान अहमद, हाजी खुर्शीद, पंडित देवदत्त शर्मा, जयप्रकाश शर्मा, जगदीश सोनी आदि मौजूद रहे।