राज्यमंत्री नरेन्द्र कश्यप ने ली मेरठ मंडल के विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक, लक्ष्य प्राप्त करने के दिये निर्देश

गाजियाबाद। राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप की अध्यक्षता में मेरठ मंडल के विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक जल निगम गेस्ट हाउस विजयनगर, गाजियाबाद में आयोजित की गई। इस बैठक में मंत्री नरेन्द्र कश्यप ने अपने दोनों विभागों के समस्त विभागीय अधिकारियों से विभाग की पिछले वित्तीय वर्ष की प्रगति की जानकारी प्राप्त की तथा वर्तमान वित्तीय वर्ष में लक्ष्यों को प्राप्त करने हेतु निर्देश दिए।
बैठक में उपनिदेशक पिछड़ा वर्ग शरद श्रीवास्तव द्वारा अवगत कराया गया कि पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की विभिन्न योजनाओं में पिछले वित्तीय वर्ष में प्रगति अच्छी रही है। पूर्व दशम छात्रवृत्ति (कक्षा 9 और 10 ) योजना अंतर्गत जनपद गाजियाबाद में 611 छात्र छात्राओं को 13 लाख 12 हजार रुपये तथा मेरठ मंडल में कुल 12 652 छात्र-छात्राओं को लगभग 2 करोड़ 73 लाख रुपए की धनराशि से लाभान्वित कराया गया है। इसी प्रकार दशमोत्तर छात्रवृत्ति (कक्षा 11 एवं 12) योजना अंतर्गत जनपद गाजियाबाद में 760 छात्रों को 22 लाख 44 हजार रुपये तथा मेरठ मंडल में कुल 12736 छात्र-छात्राओं को 3 करोड़ 73 लाख रुपए की धनराशि वितरित की गई है । दशमोत्तर छात्रवृत्ति के अंतर्गत उच्च कक्षाओं तथा प्रोफेशनल कोर्सेज में अध्यनरत छात्र-छात्राओं को जनपद गाजियाबाद में कुल 9033 छात्र-छात्राओं को 37 करोड़ 41 लाख रुपए तथा मेरठ मंडल में 54 लाख 54583 छात्र-छात्राओं को 153 करोड़ 14 लाख रुपए छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति के तौर पर वितरित किए गए है। पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित शादी अनुदान योजना अंतर्गत मेरठ मंडल के 2626 लाभार्थियों को 5 करोड़ 25 लाख रुपए वितरित किए गए जिसमें गाजियाबाद जनपद में 148 लाभार्थियों को 29 लाख 60000 रुपए वितरित किए गए हैं। इसी प्रकार कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना अंतर्गत मेरठ मंडल में 548 छात्र-छात्राओं को ओ लेवल तथा 232 छात्र-छात्राओं को ट्रिपल सी का प्रशिक्षण दिलाया जा रहा है। मंत्री नरेन्द्र कश्यप ने अधिकारियों से कहा कि अगले वित्तीय वर्ष में वह और अधिक प्रयास करें जिससे विभागीय योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाया जा सके। माननीय मंत्री जी ने कहा कि पिछले वित्तीय वर्षों की तुलना में गत वित्तीय वर्ष में अधिक धनराशि का आवंटन शासन द्वारा किया गया था। इस वित्तीय वर्ष में भी धनराशि का आवंटन बढ़ाया जाएगा जिससे और अधिक लोगो को लाभान्वित कराया जा सके। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि शत प्रतिशत पात्र छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना का लाभ दिया जा सके।
उपनिदेशक दिव्यांगजन मेरठ मंडल द्वारा मंत्री नरेन्द्र कश्यप को दिव्यांगजन विभाग की उपलब्धियां के बारे में अवगत कराया। उन्होंने बताया कि मेरठ मंडल में कुल 5865 लाभार्थियों को लगभग 70 करोड़ रुपए से अधिक की धनराशि वितरित की गई है जिसमें से 7653 लाभार्थी जनपद गाजियाबाद के हैं। कृत्रिम अंग सहायक उपकरण योजना अंतर्गत मेरठ मंडल में 1072 लाभार्थियों को 85 लाख 3 हजार रुपये की धनराशि से लाभान्वित किया गया है। जनपद गाजियाबाद में इस योजना अंतर्गत 245 लाभार्थियों को 18 लाख 23 हजार की धनराशि से लाभान्वित कराया गया है। दुकान निर्माण योजना में मेरठ मंडल में कुल 72 लाभार्थियों को 10000 प्रति लाभार्थी की दर से कुल 7 लाख 20 हजार की धनराशि से लाभान्वित कराया गया जिसमें से 25 लाभार्थी जनपद गाजियाबाद के हैं। शादी विवाह प्रोत्साहन योजना अंतर्गत मेरठ मंडल में कुल 34 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया है इसी प्रकार शासन की महत्वपूर्ण कोकलियर इंप्लांट योजना अंतर्गत मंडल के 18 लाभार्थियों का एक करोड़ 8 लाख रुपए से कोकलियर इंप्लांट कराया गया है जिससे वह सुनने में सक्षम हो सकें। इसमें जनपद गाजियाबाद के पांच लाभार्थी भी शामिल है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि कोई भी दिव्यांगजन सरकारी सुविधाओं से वंचित न रहने पाए यदि इसके लिए और अधिक धन की आवश्यकता होगी तो इसका प्रबंधन विभाग द्वारा किया जाएगा। लेकिन शत प्रतिशत पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित कराना ही हमारा लक्ष्य होना चाहिए। बैठक में उपनिदेशक पिछड़ा वर्ग उपनिदेशक दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग तथा मेरठ मंडल के समस्त जनपदों के विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।