भारत-पाक के बीच तनाव के मददेनजर 25 मई तक गाजियाबाद में लगाई गई निषेधाज्ञा

गाजियाबाद। भारत और पाक के बीच चल रहे तनाव व युद्घ जैसे हालात के मददेनजर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त आलोक प्रियदर्शी ने 25 मई तक जनपद में निषेधाज्ञा लगा दी है। इसके तहत उन्होंने कोतवाली नगर, कविनगर, लिंक रोड, साहिबाबाद, टीला मोड़, लोनी, ट्रोनिका सिटी, मुरादनगर व मोदीनगर आदि थाना क्षेत्रों को नो ड्रोन जोन घोषित करके इन थाना क्षेत्रों को अस्थाई रेड जोन भी बना दिया है। इस व्यवस्था के तहत कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार की उड़ने वाली वस्तु, जैसे ड्रोन, पैराग्लाइडर, यूएवी एवं हॉट बैलून नहीं उड़ा पायेगा। अगर कोई व्यक्ति निषेधाज्ञा का उल्लंघन करता है अथवा उड़ने वाली वस्तुएं उड़ाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। इसके अलावा कोई भी व्यक्ति रक्षा से संबंधित प्रतिष्ठानों व सेना की गतिविधियों की फोटों भी नहीं खींचेगा। पुलिस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी पैनी नजर रख रही है।