थाना टीलामोड़ पुलिस टीम ने मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश को किया गिरफ्तार, चोरी की बाइक व तमंचा बरामद

थाना टीलामोड़ पुलिस टीम द्वारा सिविल एयरपोर्ट को जाने वाली सड़क पर डिफेंस कट पर संदिग्ध व्यक्ति औश्र वाहनों की चेकिंग की जा रही थी । इसी दौरान तेजी से आ रही एक मोटर साइकिल को चेकिंग के लिए पुलिस द्वारा रोकने का इशारा किया गया तो वह बाइक मोड़कर डिफेंस कॉलोनी की ओर जाने वाले कच्चे रास्ते पर तेजी से भागने लगा, जल्दबाजी में मोटर साइकिल अनियंत्रित होकर फिसल कर गिर गई। पुलिस टीम को पीछा करते देख बदमाश ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया। सहायक पुलिस आयुक्त शालीमार गार्डन सलोनी अग्रवाल ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ व जवाबी कार्यवाही में बदमाश के पैर में गोली लग गई । जिससे बदमाश घायल होकर गिर गया। घायल बदमाश ने अपना नाम सागर निवासी घोड़ी बछेड़ा दादरी नोएडा हाल निवासी कृष्णानगर दिल्ली बताया। उसके कब्जे से एक तमंचा व चोरी की बाइक बरामद की गई है। उक्त बाइक को उसने करीब डेढ़ माह पहले थाना टीलामोड़ अंतर्गत लोनी रोड़ स्थित डिमार्ट से चोरी किया था। गिरफ्तार अभियुक्त सागर उर्फ शाका पुत्र सोमबीर उपरोक्त के विरुद्ध गाजियाबाद व दिल्ली एनसीआर में चोरी,लूट,आर्म्स एक्ट आदि से सम्बन्धित लगभग डेढ़ दर्जन अभियोग पंजीकृत है। अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जारही है।