अन्तर्राष्ट्रीयस्लाइडर

पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम HQ-9 को किया तबाह

नई दिल्ली। भारत के आपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान पूरी तरह हिल गया है। आतंकियों के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक के बाद अब पाकिस्तान में सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया है। बुधवार को कर्नल सोफिया कुरैशी ने वीडियो और सेटेलाइट तस्वीरों के साथ आॅपरेशन सिंदूर से जुड़ी जानकारी साझा की थी। इस बीच बताया गया कि अभियान के दौरान किन-किन ठिकानों को नेस्तनाबूद किया गया। इसी कड़ी में संसद भवन में सर्वदलीय बैठक का आयोजन हुआ। इसमें विपक्षी दलों को सैन्य अभियान से जुड़ी जानकारी दी गई। पाकिस्तान और गुलाम जम्मू-कश्मीर में मिसाइलों से हमला करते हुए नौ आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया गया। भारतीय सेना और वायुसेना ने संयुक्त आॅपरेशन के तहत लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के मुख्यालयों पर धावा बोलकर उन्हें ध्वस्त किया। ये ठिकाने पाकिस्तान के सबसे बड़े आतंकी सरगना हाफिज सईद व मसूद अजहर का अभेद्य किला माने जाते थे। आॅपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद केंद्र सरकार ने आज संसद भवन में सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की। इसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सहित विपक्ष के कई दिग्गज नेता मौजूद थे। बैठक में राजनाथ सिंह ने बताया कि आॅपरेशन सिंदूर में करीब 100 आतंकी मारे गए हैं। भारत के साथ तनाव के बीच पाकिस्तान से आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम एचक्यू-9 को गंभीर नुकसान पहुंचा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान का एयर डिफेंस सिस्टम भारत के हमले से तबाह हो गया। पाकिस्तान, चीनी एयर डिफेंस सिस्टम का इस्तेमाल करता है और पाकिस्तान के पास 80 प्रतिशत से ज्यादा चीनी हथियार हैं। भारतीय वायुसेना के एस-400 सुदर्शन चक्र मिसाइल सिस्टम को कल रात भारत की ओर बढ़ रहे पाकिस्तान के हमले को देखते हुए दागा गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button