उत्तर प्रदेशगाजियाबादलेटेस्ट

10 मई को होगा एक राष्ट्र, एक चुनाव के समर्थन में जन जागरण यात्रा एवं महाआरती का आयोजन

गाजियाबाद। भारत माता सांस्कृतिक संस्थान के तत्वावधान में 10 मई को एक राष्ट्र, एक चुनाव के समर्थन में गाजियाबाद में एक विशाल जन जागरण यात्रा एवं भारत माता महाआरती का आयोजन किया जा रहा है। इस संदर्भ में नवयुग मार्केट स्थित एक बैंक्वेट हॉल में प्रेस वार्ता आयोजित की गई, जिसमें कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी मीडिया को दी गई।
प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य नियंत्रक एवं भाजपा के महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल ने बताया कि देश को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने एवं विकास की गति को तेज करने के लिए एक राष्ट्र, एक चुनाव अत्यंत आवश्यक है। इसी उद्देश्य से गाजियाबाद की जनता की सक्रिय सहभागिता के साथ यह आयोजन किया जा रहा है, जिसका संदेश महामहिम राष्ट्रपति एवं देश के प्रधानमंत्री तक पहुंचाया जाएगा। इस जन जागरण यात्रा का शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह द्वारा किया जाएगा। यात्रा की शुरूआत ठाकुरद्वारा स्थित शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण से होगी। इसके पश्चात गुरुकुल के सनातनी छात्रों एवं पुरोहितों द्वारा शंखनाद, ढोल-नगाड़ों व घंटा-घड़ियाल के साथ यात्रा का विधिवत शुभारंभ किया जाएगा। भारी संख्या में युवाओं की सहभागिता इस यात्रा को एक जन आंदोलन का रूप देगी।
यात्रा मार्ग में विविध सांस्कृतिक झांकियों के माध्यम से अनेकता में एकता की झलक प्रस्तुत की जाएगी। यात्रा का मार्ग ठाकुरद्वारा से प्रारंभ होकर चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा, सेठ मुकुंद लाल इंटर कॉलेज, नवयुग मार्केट होते हुए दुर्गा भाभी चौक से बाएँ मुड़ते हुए शहीद स्थल पर समाप्त होगी। समापन स्थल पर एक सुसज्जित मंच पर महाआरती एवं जन संदेश का कार्यक्रम सम्पन्न होगा। यात्रा के दौरान लगभग 25 स्थानों पर स्वागत एवं अभिनंदन विभिन्न रूपों में किया जाएगा। प्रेस वार्ता मे समन्वयक सरदार एस.पी. सिंह, नागरिक सुरक्षा चीफ वार्डन ललित जायसवाल, भारत माता सांस्कृतिक संस्थान से सचिन सिंघल, बॉबी त्यागी, सह-समन्वयक अभिनव जैन, मीडिया समन्वयक प्रदीप चौधरी, निगम उपाध्यक्ष पार्षद राजीव शर्मा सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button