थाना शालीमार गार्डन पुलिस टीम ने मुठभेड़ में दबोचा शातिर बदमाश, गोली लगने से हुआ घायल, हथियार, ज्वैलरी व बाइक बरामद

गाजियाबाद। कमिश्नरेट गाजियाबाद के थाना शालीमार गार्डन अंतर्गत अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण के लिए राजेन्द्र नगर में ब्लॉक नम्बर 4 व 5 की तरफ जाने वाले रास्ते में प्रेम गली कट पर पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। सहायक पुलिस आयुक्त शालीमार गार्डन श्रीमती सलोनी अग्रवाल ने बताया कि इस दौरान एक मोटर साइकिल पर सवार दो व्यक्ति तेज गति से प्रेम गली के ओर से आते दिखाई दिए। पुलिस पार्टी द्वारा इन्हें रोकने का इशारा किया गया तो ये दोनों व्यक्ति अपनी मोटर साइकिल मोड़कर भागने लगे। शक होने पर पुलिस पार्टी द्वारा इनका पीछा किया गया तो पुलिस पार्टी को पीछा आता देख पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया। पुलिस टीम ने आत्मरक्षार्थ फायर किया गया । जिसमें एक अपराधी के पैर में गोली लग गई। जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा तथा दूसरा अपराधी भागने में सफल रहा। पकड़े गए अपराधी द्वारा अपना नाम अदनान निवासी सुंदर नगरी दिल्ली बताया तथा अपने भागे हुए साथी का नाम गुल फराज निवासी सुंदर नगरी दिल्ली बताया गया। पकड़े गए अपराधी के कब्जे से एक अवैध तमंचा, एक खोखा कारतूस, एक जिन्दा कारतूस, लूटी हुई एक चेन तथा घटनाओं में प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद हुई है। गिरफ्तार अभियुक्त ने पुलिस को बताया कि उक्त चेन को लगभग दो माह पूर्व थाना शालीमार गार्डन क्षेत्र से एक महिला के गले से छीना था।