उत्तर प्रदेशगाजियाबादराजनीति

नौ मई को आयोजित होने वाले संविधान बचाओ सम्मेलन की तैयारियों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की हुई बैठक

गाजियाबाद। नौ मई को आयोजित होने वाले संविधान बचाओ सम्मेलन को सफल बनाने के लिए कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सतीश शर्मा की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय पर एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में समस्त कांग्रेसजनों से पूर्ण रूप से कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की गई। जिलाध्यक्ष सतीश शर्मा ने बताया कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के द्वारा दिए गए निर्देशों के तहत उत्तर प्रदेश में अलग-अलग तारीखों पर संविधान बचाओ सम्मेलन आहुत किए जा रहे हैं। जिलाध्यक्ष सतीश शर्मा ने बताया कि 9 मई 2025 को गाजियाबाद में सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बैठक में कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि सम्मेलन ऐसा होना चाहिए जिसकी गूंज यूपी ही नहीं दिल्ली तक सुनाई दे। महानगरध्यक्ष वीर सिंह जाटव ने भी ज्यादा से ज्यादा कांग्रेसजनों से सम्मेलन में शिरकत कर इसे सफल बनाने की अपील की है। बैठक में पीसीसी सदस्य राजाराम भारती, ओबीसी जिलाध्यक्ष विजय पाल चौधरी, सुरेंद्र शर्मा, हरिओम गुप्ता, तरुण शर्मा एडवोकेट, सुधीर शर्मा, सलीम सैफी, यूथ जिला अध्यक्ष आसिफ सैफी, दिनेश गुर्जर, राजेन्द्र शर्मा, सज्जन शर्मा, त्रिलोक शर्मा, उदय पाल, ब्रह्मदत्त दुबे, कृपा शंकर, राजेश गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button