किसान नेता राकेश टिकैत के साथ धक्का मुक्की के विरोध में भाकियू में उबाल, मुजफ्फरनगर महापंचायत में पहुंचे किसान

गाजियाबाद। मुजफ्फरनगर की जन आक्रोश रैली में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत के साथ धक्का मुक्की का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस घटना के विरोध में आज यानी शनिवार को मुजफ्फरनगर में पंचायत की गई। वक्ताओं ने कहा कि यदि जन आक्रोश यात्रा में सब आए थे तो राकेश टिकैत का ही विरोध क्यों किया गया। मुजफ्फरनगर की जन आक्रोश रैली में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत के साथ हुई धक्का मुक्की की घटना के विरोध में बुलाई गई महापंचायत में शामिल होने के लिए पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से भाकियू कार्यकर्ता मुजफ्फरनगर में पहुंचे। मेरठ, बागपत, सहारनपुर, शामली और बिजनौर के अलावा गाजियाबाद जिले से भी बड़ी संख्या में भाकियू कार्यकर्ता निजी वाहनों, ट्रैक्टर-ट्रालियों से सुबह से ही कूच करने में लगे रहे। भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि हम अनुशासित हैं वरना कल की घटना के बाद धरती लाल हो जाती। वहीं राष्टÑीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि पंचायत में पहलगाम की घटना को लेकर सरकार से अपील की जाएगी कि वो पाकिस्तान के खिलाफ सत कदम उठाये। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने शहर के अमन को कल खराब करने का प्रयास किया उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई सरकार करे। गाजियाबाद भारतीय किसान यूनियन के मोदीनगर, भोजपुर, के किसान रवाना हुए। किसानों ने कहा कि वह अपने नेता का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे। महापंचायत में जो रणनीति बनाई जाएगी, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।