हिंडन एयरपोर्ट से अब पटना और वाराणसी के लिए भी सीधी विमान सेवा शुरू

गाजियाबाद। हिंडन एयरपोर्ट सिविल टर्मिनल से आज गुरुवार (1 मई 2025) को पटना और वाराणसी के लिए उड़ान सेवाएं शुरू हो गई हैं। एअर इंडिया एक्सप्रेस ने अपनी सेवाएं शुरू की हैं। इसके पहले गोवा, मुंबई, भुवनेश्वर, जयपुर, कोलकाता समेत अन्य जगहों के लिए हिंडन एयरपोर्ट से हवाई सेवाएं शुरू हो चुकी हैं। हिंडन एयरपोर्ट से पटना के लिए दोपहर में 2:25 बजे फ्लाइट ने उड़ान भरी। यह फ्लाइट शाम 4:10 बजे पटना पहुंची। पटना से हिंडन एयरपोर्ट के लिए सुबह 11:50 उड़ान भरेगी जो दोपहर में 1:40 बजे हिंडन पहुंचेगी। वाराणसी के लिए दोपहर में 1:35 बजे फ्लाइट हिंडन एयरपोर्ट से रवाना हुआ करेगी जो दोपहर 3:10 बजे बनारस पहुंचेगी। वाराणसी से हिंडन के लिए सुबह 11:05 बजे उड़ान भरेगी जो दोपहर में 12:40 पर हिंडन पहुंचेगी। सातों दिन फ्लाइट उपलब्ध होगी। उल्लेखनीय है कि अभी तक हिंडन हवाई अड्डे से गोवा, भुवनेश्वर, बंगलूरू, चैन्नई, नांदेड, किशनगढ़, आदमपुर, लुधियाना, भठिंडा, किशनगढ़, कोलकाता, जम्मू, जयपुर समेत कई शहरों के लिए उड़ान सेवा शुरू हो चुकी हैं और आज से पटना और वाराणसी के लिए भी सीधी फ्लाइट शुरू हो गई है।