एचआरआईटी विश्वविद्यालय के जॉब फेयर आयोजित, 152 कंपनियों ने की भागीदारी, 300 छात्रों का हुआ चयन

गाजियाबाद। एचआरआईटी विश्वविद्यालय में आयोजित मेगा जॉब फेयर अपनी सफलता के साथ संपन्न हुआ। इस आयोजन में 152 प्रतिष्ठित कंपनियों और 1500 से अधिक छात्रों ने भाग लिया। यह जॉब फेयर छात्रों और नियोक्ताओं के बीच सेतु का कार्य करता हुआ एक बड़ी उपलब्धि के रूप में सामने आया। इस अवसर पर 300 से अधिक छात्रों को अगली चयन प्रक्रिया के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया। कुछ कंपनियों ने तो मौके पर ही आॅफर लेटर जारी किए, जो इस आयोजन की गुणवत्ता और छात्रों की तैयारियों का प्रमाण है।
इस जॉब फेयर में इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, कॉमर्स व फाइनेंस, फार्मेसी, हॉस्पिटैलिटी, आईटी, मैन्युफैक्चरिंग और कंसल्टिंग जैसे अनेक क्षेत्रों की अग्रणी कंपनियों ने भाग लिया। प्रमुख कंपनियों में पार्ले, विशाल टेक्नोपावर, जेनपैक्ट, बी पी ई इनोवेशन्स, ईजी सोलर, ल्युकेट, कॉपियेलेट, टेकेंटेरियो, टेकइन्सें, कैपिटल पॉवर, एन आई आई टी फाउंडेशन, मैनपावर ग्रुप, आदित्य बिरला कैपिटल सर्विसेज, करारा सेरेमिक्स, सीआईएल एच आर, टाटा स्ट्राइव, वीजर्व, मुथूट, एच डी एफ सी, टेक महिंद्रा, स्टैंजा लिविंग, क्वेसकॉर्प आदि शामिल रहीं। इन कंपनियों की विविधता ने विभिन्न शैक्षणिक पृष्ठभूमियों के छात्रों को रोजगार के अवसर प्रदान किए, जिससे यह एक समग्र और प्रभावशाली भर्ती अनुभव बन गया। कशिश, प्रीति रानी, विष्णु, मयंक सिंह, गरिमा त्यागी, विशाल पटेल जैसे कई छात्रों को मौके पर ही आॅफर लेटर प्रदान किए गए, जो इस आयोजन की सफलता का जीवंत प्रमाण हैं। कंपनियों की इस विविधता ने सभी शैक्षणिक पृष्ठभूमि के छात्रों को रोजगार के अवसर दिए, जिससे प्रतिभागियों को एक समृद्ध और विविध भर्ती अनुभव प्राप्त हुआ।