एक राष्ट्र-एक चुनाव के समर्थन को लेकर नगर निगम में मेयर की अध्यक्षता में हुई बैठक


गाजियाबाद। एक राष्ट्र-एक चुनाव के समर्थन को लेकर गाजियाबाद नगर निगम में सोमवार को एक बैठक का आयोजन किया गया। महापौर सुनीता दयाल की अध्यक्षता व नगराक्युत की उपस्थिति में पार्षदों के समक्ष इस प्रस्ताव को रखा गया। प्रस्ताव से पूर्व पहलगाम में हुए हमले में मारे गए दिवंगतों की आत्मा की शांति के लिए मौन धारण कर श्रद्घांजलि दी गई। साथ ही निंदा प्रस्ताव भी रखा गया। इसके बाद एक राष्ट्र-एक चुनाव को लेकर प्रस्ताव रखा गया। इस पर पार्षद अमित और पार्षद राहुल ने विरोध जताया। विरोध कर रहे पार्षदों ने कहा कि अगर एक राष्ट्र एक चुनाव कराए जाने की कवायद की जा रही है तो फिर लोकसभा, विधानसभा, नगर निगम आदि की वोटर लिस्ट भी एक होनी चाहिए। महापौर ने पार्षदों को एक राष्ट्र-एक चुनाव के बारे में विस्तार से बताया। सदन में पार्षदों ने इस प्रस्ताव को लेकर हाथ उठाकर अपनी सहमति जताई। इस मौके पर पार्षद राजीव शर्मा, प्रवीन चौधरी, अमित त्यागी, पार्षद अजय शर्मा, पार्षद उमेश नागर पप्पू आदि पार्षद मौजूद रहे।