गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर हिन्दू रक्षा दल ने बहादुरशाह जफर की पेंटिंग पर पोती कालिख

गाजियाबाद। मुगलशासकों के खिलाफ हिन्दू शासकों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। ओरंगजेब की कब्र खोदने को लेकर खूब हो हल्ला हुआ वहीं गाजियाबाद में भी हिन्दू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने अपनी मंशा जाहिर कर दी है। शुक्रवार को हिन्दू रक्षा दल के कार्यकर्ता पुराने रेलवे स्टेशन की एक दीवार पर आखिरी मुगलशासक एवं स्वतंत्रता आंदोलन 1857 में संग्राम में अंग्रेजों को भगाने में अहम भूमिका निभाने वाले बहादुर शाह जफर की लगी पेंटिंग पर कालिख पोत दी। पेंटिंग को बुरी तरह खराब कर दिया गया। बताया जाता है कि औरंगजेब की पेंटिंग समझकर हिन्दू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने बहादुरशाह जफर की पेंटिंग पर ही कालिख पोत दी। शुक्रवार को ही रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने के लिए डीआरएम पहुंचे थे, उन्होंने यह देखा तो आरपीएफ को आरोपियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।