उत्तर प्रदेशगाजियाबाद
खाद्य सुरक्षा विभाग की नई पहल, फूट सेफ्टी कनेक्ट एप से ग्राहक दे सकते हैं फीड बैक

गाजियाबाद। खाद्य सुरक्षा विभाग ने एक नई पहल शुरू की है। आम जन को सुरक्षित खाद्य उपलब्ध कराए जाने के लिए फूड सेफ्टी कनेक्ट एप शुरू किया है। जिस पर ग्राहक प्रतिष्ठान के खाद्य गुणवत्ता की फीडबैक एप पर दे सकते हैं। इसके आधार पर विभाग द्वारा आगे की कार्रवाई की जाएगी। सहायक आयुक्त खाद्य-2 अरविंद कुमार यादव ने बताया कि ग्राहक संतुष्टि फीडबैक डिस्प्ले रेस्टोरेंट, स्वीट शॉप सहित अन्य प्रतिष्ठानों पर चस्पा किया जाएगा जिस पर प्रतिष्ठकान का नाम, पता, मोबाइल, नंबर, ईमेल, आईडी व फूड लाइसेंस संख्या अंकित होगी। इस ऐप को डाउनलोड कर ग्राहक अपना फीड बैक दे सकते हैं। या फिर टोल फ्री नबर 18001805533 पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।