उत्तर प्रदेशगाजियाबाद
जीडीए सभागार मे लिपिकों व अन्य कर्मचारियों को दिया गया प्रॉपर्टी मैनेजमेंट सिस्टम पर कार्य करने का प्रशिक्षण

- अब नहीं कराना होगा जमा धनराशि का एकाउंट्स सेक्शन से सत्यापन
गाजियाबाद। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने जनहित को ध्यान में रखते हुए प्रॉपर्टी से जुड़ी सेवाओं को और अधिक सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से प्रॉपर्टी मैनेजमेंट सिस्टम की शुरूआत की है। इस नई प्रणाली के तहत अब आवंटी रजिस्ट्री, नामांतरण, बकाया राशि भुगतान सहित सभी प्रमुख कार्य आॅनलाइन एवं आॅफलाइन (आॅफलाइन चालान, एनईएफटी/आरटीजीएस के माध्यम से) ही कर सकेंगे। विशेष रूप से रजिस्ट्री के लिए स्लॉट बुकिंग की सुविधा भी इस व्यवस्था में जोड़ी गई है, जिससे आवंटी को कार्यालय के अनावश्यक चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।
जीडीए की वेबसाइट पर जाकर आवंटी अब आॅनलाइन भुगतान कर सकते हैं, रजिस्ट्री के लिए स्लॉट बुक कर सकते हैं और अन्य आवश्यक प्रक्रियाएं भी पूर्व की भांति आसानी से कर सकते हैं। इस नई व्यवस्था को सुचारू रूप से लागू करने के लिए आज दिनांक 17.04.2025 को प्राधिकरण सभागार में लिपिकों एवं अन्य संबंधित कर्मचारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस प्रशिक्षण में मुख्य रूप से बताया गया कि पोर्टल पर कैसे लॉगिन करना है, आॅनलाइन डिमांड कैसे प्रेषित करनी है, और आवंटी द्वारा आॅनलाइन जमा की गई धनराशि को पोर्टल पर कैसे देखा जा सकता है। यह प्रशिक्षण कर्मचारियों के लिए काफी उपयोगी रहा, जिससे उन्हें पोर्टल के प्रयोग में आसानी होगी और वे नागरिकों को बेहतर सेवा प्रदान कर सकेंगे। इस प्रणाली के सफल क्रियान्वयन से न केवल आमजन को कार्यालय आने से राहत मिलेगी, बल्कि जीडीए के कर्मचारियों का कार्यभार भी कम होगा। इस नई व्यवस्था की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि अब आवंटी द्वारा जीडीए पोर्टल पर आॅनलाइन जमा की गई धनराशि के लिए एकाउंट्स सेक्शन से सत्यापन की आवश्यकता नहीं होगी। पहले जहां आवंटी को भुगतान की रसीद प्राधिकरण में जमा करनी होती थी और संबंधित लिपिक द्वारा उसका सत्यापन एकाउंट्स सेक्शन से कराया जाता था, वहीं अब यह प्रक्रिया पूरी तरह से आॅनलाइन और स्वचालित हो गई है। इस पहल से आमजन को घर बैठे ही प्रॉपर्टी से संबंधित सेवाएं उपलब्ध होंगी।