भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती सप्ताह पर भव्य सम्मान समारोह का आयोजन, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक हुए शामिल

गाजियाबाद। भारत रत्न डॉ. भीमराव रामजी अंबेडकर की जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा सप्ताह सम्मान अभियान का शुभारंभ भाजपा महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल की अध्यक्षता में एक भव्य एव गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन हुआ । इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों की सहभागिता रही। समारोह के दौरान डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का भव्य स्वागत कर उन्हें संविधान की प्रति एवं भारत रत्न डॉ. भीमराव रामजी अंबेडकर का चित्र भेंट कर सम्मानित किया गया। युवा मोर्चा ने उनके सभागार में आने से पूर्व कालका गढ़ी चौक पर शानदार पुष्प वर्षा, ढोल नगाड़ों से स्वागत अभिनंदन किया। वहां से बाबा साहब के चित्र लगे वाहन के साथ शानदार रोड शो के माध्यम से उन्हें कार्यक्रम स्थल तक लाया गया। बाबा साहब जी का मिशन अधूरा, मोदी योगी करेंगे पूरा। युवाओं के गुंजायमान नारे ने स्वागत अभिनंदन के माहौल में जोश भरने का काम किया। उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि की शीश झुकाकर उनके चरणों में प्रणाम किया। मुख्य अतिथि के रूप में अपने संबोधन में उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि बाबा साहब ने भारत को एक मजबूत संविधान दिया, जो सामाजिक न्याय, समानता और मानव अधिकारों का आधार है। भाजपा सरकार उनके विचारों को धरातल पर उतारने के लिए प्रतिबद्ध है। समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को सम्मान और अवसर दिलाना ही बाबा साहब को सच्ची श्रद्धांजलि है।
इस अवसर पर अनेक अनुसूचित जाति के प्रतिनिधियों, समाजसेवियों, शिक्षाविदों एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के द्वारा मुख्य अतिथि डिप्टी सीएम बृजेश पाठक को संविधान की प्रति और बाबा साहब का चित्र भेंट दिया गया । कार्यक्रम के माध्यम से सामाजिक समरसता, संविधान के मूल्यों के प्रति जागरूकता और बाबा साहब के विचारों के प्रचार-प्रसार का संकल्प दोहराया गया। महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल ने कहा कि बाबा साहब की प्रेरणा से हम सभी को समाज में बराबरी, भाईचारे और न्याय की स्थापना हेतु सतत कार्य करते रहना चाहिए। इसी कड़ी में भाजपा कार्यकर्ता महानगर के 2100 बूथों पर बाबा साहब की जयंती को सेवा समर्पण सप्ताह मनाने के उद्देश्य से प्रतिमा स्थल पर स्वच्छता अभियान, अनुसूचित समाज बस्तियों एवं व्यक्तियों से संपर्क कर सरकार के सेवा, सुरक्षा, सुशासन नीति रीति को घर घर पहुंचाने का आह्वान करेंगे। बाबा साहब जी का मिशन अधूरा, मोदी जी करेंगे पूरा…कार्यकर्ता इस संदेश के साथ अभियान को आगे बढ़ाने का काम करेंगे। उन्होंने कार्यक्रम में पधारे सभी जनों का आभार व्यक्त किया। क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया, पूर्व सांसद रमेश चंद तोमर, सांसद अतुल गर्ग, महापौर सुनीता दयाल, राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल, कैबिनेट मिनिस्टर सुनील शर्मा, मुरादनगर विधायक अजीत पाल त्यागी, सदर विधायक संजीव शर्मा, पूर्व महापौर आशु वर्मा , पूर्व महापौर आशा शर्मा, पूर्व विधायक कृष्णवीर सिरोही, पूर्व विधायक रूप चौधरी , क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मानसिंह गोस्वामी आदि मंचासिन रहे। मंच संचालन महामंत्री सुशील गौतम ने किया। कार्यक्रम संयोजक लेखराज माहौर, सह संयोजक राजन वाल्मीकि, सुमन जाटव रहे।
महापौर सुनीता दयाल ने कहा-
बाबा साहब ने संविधान निर्माण में जो योगदान दिया, वह भारतीय लोकतंत्र की नींव है। लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस ने उनके विचारों को हमेशा हाशिए पर रखने का प्रयास किया। आज हमें उनके सिद्धांतों पर चलकर समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय पहुँचाना है।
सांसद अतुल गर्ग ने कहा-
डॉ. अंबेडकर को वर्षों तक कांग्रेस ने उचित सम्मान नहीं दिया। स्वतंत्र भारत में उन्हें मुख्यधारा की राजनीति से दूर रखने का प्रयास हुआ, लेकिन उनके विचार आज भी जीवंत हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने बाबा साहब के विचारों को पुन: जन-जन तक पहुँचाने का कार्य किया है।
विधायक अजीत पाल त्यागी ने कहा:
कांग्रेस ने सिर्फ चुनावी फायदे के लिए डॉ. अंबेडकर के नाम का इस्तेमाल किया, लेकिन उनके कार्यों और विचारों की उपेक्षा की। आज जरूरत है कि हम उनके विचारों को न केवल याद करें, बल्कि उन्हें अपने जीवन में उतारें।
अन्य सभी वक्ताओं ने बाबा साहब के दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया
भारतीय जनता पार्टी के नेता सुनील शर्मा ने एक कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि इन दलों ने वर्षों तक बाबा साहब अंबेडकर के विचारों को नजरअंदाज किया। उन्होंने बाबा साहब को भारतीय संविधान का निमार्ता बताते हुए उनके योगदान को याद किया और कहा कि आज का भारत उनके दिखाए रास्ते पर चलकर ही सशक्त बन सकता है।