गाजियाबाद। रालोद के प्रवक्ता एवं इंडस्ट्रीज एंड ट्रेड वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष इन्द्रजीत सिंह टीटू ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से प्रदेश में अब और लॉकडाउन न लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि लगातार लॉकडाउन से इंडस्ट्रीज पर बेहद बुरा प्रभाव पड़ रहा है। एक व्यापारी होने के नाते निवेदन करना चाहता हूं रोजी- रोजगार भी जरूरी है और जान को बचाना भी जरूरी है। पैसे के बिना जीवन नहीं जिया जा सकता लेकिन परिवार के लिए जीवन भी जरूरी है। देश और प्रदेश चलाने के लिए बीमारी और विकास के लिए रेवेन्यू का सरकार के पास आना भी जरूरी है। सब चीजें एक दूसरे के पूरक हैं। मैं व्यापारी वर्ग की तरफ से आप तक उनकी आवाज पहुंचाने का काम कर रहा हूं। 24 मई की सुबह सात बजे लॉकडाउन की अवधि समाप्त हो रही है। इसलिए अब और लॉकडाउन लगाने की बजाए सप्ताह में कम से कम पांच दिन व्यापार खोलने की इजाजत दी जाए। व्यापार नहीं चलेगा तो सरकार को टैक्स भी नहीं मिलेगा। बाजार के लेनदेन सब पटरी से उतर जाएंगे और एकदम से जो बोझ व्यापारी पर पड़ेगा उससे अर्थव्यवस्था डगमगा सकती है।