
नई दिल्ली। भारत सरकार ने सोमवार को कई बड़े और कठोर फैसले लिए हैं। एक तरफ जहां पेट्रोल-डीजल के उत्पाद शुल्क में दो रुपए प्रतिलीटर की बढ़ोत्तरी की गई वहीं घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में भी वृद्धि कर दी गई है। घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में 50 रुपए की बढ़ोत्तरी की गई है। केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोमवार को कहा कि वितरण कंपनियों ने रसोई गैस या एलपीजी की कीमत में प्रति सिलेंडर 50 रुपये की बढ़ोतरी की है। पुरी ने कहा कि यह बढ़ोतरी उज्जवला योजना और सामान्य उपभोक्ताओं दोनों के लिए लागू होगी। सामान्य उपभोक्ताओं के लिए 14.2 किलोग्राम वाले वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 803 रुपये से बढ़कर 853 रुपये हो जाएगी। उज्ज्वला योजना के तहत उपभोक्ताओं के लिए 14.2 किलोग्राम वाले एक सिलेंडर की कीमत अब 503 रुपये से बढ़कर 553 रुपये होगी। सरकार की अधिसूचना के मुताबिक, मंगलवार, 8 अप्रैल से एलपीजी की नई कीमतें लागू होंगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि हम हर 2-3 सप्ताह में इसकी समीक्षा करते हैं। इसलिए, आपने जो उत्पाद शुल्क में वृद्धि देखी है, उसका बोझ पेट्रोल और डीजल पर उपभोक्ताओं पर नहीं पड़ेगा। उस उत्पाद शुल्क वृद्धि का उद्देश्य तेल विपणन कंपनियों को 43,000 करोड़ रुपये की भरपाई करना है, जो उन्हें गैस के हिस्से पर हुए नुकसान के रूप में हुआ है।