राष्ट्रीय

पतला में हुई किसान महापंचायत में पहुंचे राकेश टिकैत, कहा- सरकार को किसानों की कोई फिक्र नहीं

Rakesh Tikait reached the Kisan Mahapanchayat held in Patla, said- the government does not care about the farmers

गाजियाबाद। किसानों की समस्याओं को लेकर पतला में किसान पंचायत का आयोजन किया गया। किसान पंचायत में भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत पहुंचे। इससे पूर्व राकेश टिकैत का मोदीनगर में भाकियू कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। किसान पंचायत को संबोधित करते हुए राकेश टिकैत ने खेती और फसलों को भारत सरकार की नीतियों का जमकर विरोध किया। उन्होंने कहा कि विदेशों में किसानों को 30 लाख रुपए की सब्सिडी दी जाती है और भारत में किसानों को मात्र 15 हजार रुपए दिये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि फसलों पर सौ फीसदी ड्यूटी लगाया जाई जा रही है जिससे भारत से निर्यात नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि किसानों को बर्बाद करने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार ने सिर्फ हिन्दू-मुस्लिम के अलावा हर राज्य में धर्म और जाति के मामलों में उलझा रखा है। उन्होंने कहा कि देश में लोगों को लड़ाने का काम किया जा रहा है। फाड़ डालने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूत रखो, इसलिए जमीन बचा लो। खेती के लिए अब कोई जमीन नहीं खरीदना चाहता है। उन्होंने बिहार आदि राज्यों में किसानों की दुर्दशा के बारे में भी बताया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button