आरएसएस की कल होगी गाजियाबाद में समन्वय को लेकर बड़ी बैठक, सीएम योगी भी करेंगे शिरकत
RSS will have a big meeting regarding coordination in Ghaziabad tomorrow, CM Yogi will also participate

गाजियाबाद। आरएसएस के सौ वर्ष पूरे होने को लेकर पूरे देश में जगह-जगह आरएसएस की नीति व रीति पर चर्चा करने के लिए बड़े स्तर पर विस्तार से चर्चा करने के लिए बैठकें बुलाई जा रही हैं। अभी हाल ही में आरएसएस के नागपुर स्थित मुख्यालय पर आयोजित हुए विशेष कार्यक्रम जिसमें देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी भागेदारी की उसी के बाद से एक अभियान के रूप में नीति व रीति पर बनाई योजना पर जगह-जगह बैठकें की जा रही हैं। इसी श्रंखला में गाजियाबाद महानगर में स्थित दुर्गावती हेमराज टाह सरस्वती शिशु मंदिर नेहरुनगर में भी कल एक बैठक समन्वय बैठक होने जा रही है। विश्वस्त सूत्रों के अनुसार इस बैठक में सीएम योगी, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी, प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल भी शामिल होंगे। सुबह लगभग 11 बजे समन्वय बैठक शुरू होगी जो लगभग चार घंटे तक चलेगी। इस बैठक में उत्तर प्रदेश के आरएएसएस के स्वयंसेवक और संघ के अन्य संगठनों से जुड़े प्रतिनिधि शिरकत करेंगे। बताया गया है कि संघ के स्थानीय स्तर के कुछ चुनिंदा स्वयंसेवकों को ही आमंत्रित किया गया है। इस बैठक में संघ के सहयोगी संगठनों में सहकार भारती, सेवा भारती, राष्ट्र सेविका समिति, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, हिंदू स्वयं सेवक संघ, भारतीय किसान संघ, भारतीय मजदूर संघ, स्वदेशी जागरण मंच, सरस्वती शिशु मंदिर, विद्या भारती, वनवासी कल्याण आश्रम, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच, बजरंग दल, लघु उद्योग भारती, भारतीय विचार केंद्र, विश्व संवाद केंद्र, राष्ट्रीय सिख संगत, हिंदू जागरण मंच, विवेकानंद केंद्र से जुड़े प्रतिनिधि शिरकत करेंगे। सीएम योगी का कार्यक्रम आते ही शासन-प्रशासन के अधिकारियों ने बैठक स्थल और उसके आस-पास की सुरक्षा समेत अन्य तैयारियों को लेकर जुट गया है। मंगलवार की शाम को पुलिस-प्रशासन के उच्चाधिकारियों की एक बैठक भी बैठक स्थल हुई जिसमें पुलिस के अलावा सुरक्षा एजेंसियों से जुड़े अफसरों ने भी शिरकत की। बताया जाता है कि इस बैठक के बाद आरएसएस के स्वयंसेवक एक अभियान के रूप में अपना कार्यक्रम चलाएंगे जिसमें आरएसएस की नीतियों व रीतियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी।