शहरशिक्षा

यूपी में स्कूल चलो अभियान का हुआ आगाज, गाजियाबाद में रैली को मेयर-सीडीओ ने दिखाई हरी झंडी

School Chalo Abhiyan started in UP, Mayor-CDO flagged off the rally in Ghaziabad

गाजियाबाद। गाजियाबाद सहित पूरे प्रदेश में जनपद स्तरीय स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ हुआ। जिले में करहैड़ा स्थित कंपोजिट विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां मुख्य अतिथि के रूप में महापौर सुनीता दयाल, शहर विधायक संजीव शर्मा शामिल हुए। सबसे पहले मुख्यमंत्री के लाइव कार्यक्रम का प्रसारण किया गया। महापौर सुनीता दयाल ने कहा कि प्रदेश सरकार प्रदेश के हर बच्चे को शिक्षा मिल सके, इसके लिए महत्वपूर्ण कदम उठा रही है। कोई भी बच्चा स्कूल जाने से वंचित न रहने पाएं, इसके लिए अभिभावकों को जागरूक करने के लिए स्कूल चलो अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने अभिभावकों से अपील की है कि वह अपने बच्चों को स्कूल जरूर भेंजे। विधायक संजीव शर्मा ने भी अभिभावकों से अपील की है कि अपने बच्चों को हर हाल में शिक्षित कराएं। आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए भी योजनाएं संचालित हैं। कार्यक्रम के उपरांत अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर स्कूल चलो रैली को रवाना किया। इस रैली के माध्यम से अभिभावकों से अपने बच्चों का नामांकन स्कूलों में कराने की अपील की गई। कार्यक्रम में छात्रों को किताबों, डेÑस आदि का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन पूनम शर्मा ने किया। इस अवसर पर सीडीओ अभिनव गोपाल, डीआईओएस धर्मेन्द्र शर्मा, बीएसए ओपी यादव, खंड शिक्षा अधिकारी इश्क लाल, लेखाधिकारी विकास बघेल, पार्षद डॉ.सुनन्दा सिंह, पवन भाटी, काजल छिब्बर आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button